क्रिसमस को भुवनेश्वर के लोग करेंगे विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी का दीदार

भुवनेश्वर, (वार्ता) ओडिशा में 13 से 29 जनवरी के बीच खेली जाने वाले एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप प्रतियोगिता से पहले शनिवार को भुवनेश्वर के खेल प्रेमी चमचमाती ट्राफी का दीदार करेंगे।

देश के विभिन्न शहरों में भ्रमण के बाद विश्वकप की ट्राफी 25 दिसंबर को भुवनेश्वर पहुंचेगी जिसे पूरे शहर में खेल प्रेमियों के दीदार के लिये घुमाया जायेगा।
ट्राफी को एसओए डीम्ड यूनिवर्सिटी के नये स्टेडियम में रखा जायेगा जहां छात्र और अन्य खेल प्रेमी उसकी झलक पा सकेंगे।

ट्रॉफी को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार महापात्रा ग्रहण करेंगे।इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।

गौरतलब है कि यह लगातार दूसरी बार है जब ओडिशा विश्व हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है।इससे पहले 2018 में हुये विश्वकप के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए थे।
यह विश्व कप का 15वां संस्करण है और इस बार मैच दो स्थानों भुवनेश्वर का कलिंगा स्टेडियम और नये नवेले बिरसा मुंडा इंटरनेशनल राउरकेला में खेले जायेंगे।

नव भारत न्यूज

Next Post

ओटीटी प्लेटफार्म पर परोसी जा रही अश्लीलता सही नहीं : अखिलेन्द्र

Sat Dec 24 , 2022
लखनऊ  (वार्ता) नब्बे के दशक में लोकप्रिय टीवी धारावाहिक चंद्रकांता समेत कई धारावाहिक और बालीवुड की कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अखिलेन्द्र मिश्रा ओटीटी प्लेटफार्म के जरिये परोसी जा रही अश्लीलता को युवा पीढ़ी के सही नहीं मानते। उनका मानना है कि भारतीय परिवेश में […]

You May Like