रात में दिखा तेंदुआ,वन अमले को चकमा दे भागा, दहशत बढ़ी

जबलपुर: तेंदुए का मूवमेंट होने से नागरिकों में दहशत बरकरार है। बीती रात 2 बजे एक बार फिर तेंदुआ दिखा लेकिन हर बार की तरह इस बार भी तेंदुआ ने वन विभाग के अमले को चकमा दे दिया। सूचना पर जब तक वन अमले का गश्ती दल वहां पहुंचा तब तक तेंदुआ भाग चुका था। वन विभाग के रेस्क्यू दल प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि बीती रात अमला गश्त कर रहा था। इसी बीच अधारताल निवासी अनुराग रैकवार ने सूचना दी कि वह मोटर सायकिल से घर लौट रहे थे जैसे ही सतपुला पहुंचे रात 2 बजे तो उनके सामने तेंदुआ आ गया उन्होंने जैसे ही हॉर्न बजाया वैसे ही तेंदुआ रेलवे लाइन के समीप बने क्वाटर के पास चला गया।

तेंदुआ देखे जाने की जानकारी लगते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और सर्चिंग शुरू की। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। वन विभाग के अमले ने नागरिकों को रात में अकेला न निकलने की हिदायत दी है। विदित हो कि शोभापुर, डुमना एवं आसपास के क्षेत्रोंं में लंबे समय से तेंदुए का मूवमेंट है। वन विभाग के पास भी लगातार सूचनाएँ पहुंच रही है जिसको लेकर अमला भी दिन-रात गश्त कर रहा है परंतु तेंदुआ टीम के हाथ नहीं लग रहा है।

नव भारत न्यूज

Next Post

चोरल घाट में बड़ी लाईन पर रेल मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई

Sat Dec 24 , 2022
खंडवा: रेल लाईन के गेज परिवर्तन की कछुआ रफ्तार से यात्रियों की परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है। सांसद व विकास समिति प्रतिनिधिमंडल रेलमंत्री से मिला। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बलवाड़ा से महू के बीच घाट सेक्शन में शीघ्र गेज कन्वर्जन हेतु प्रस्ताव भेजने की बात कही। फरवरी से संभवत: […]

You May Like