नयी दिल्ली (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है।
श्री धनखड़ ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर यहां शनिवार को जारी एक संदेश में कहा,“ यीशु मसीह ने हमें प्रेम, सहानुभूति और दया का मार्ग दिखाया, जो हमारे जीवन को सदाचारी बनाता है और समाज में सहिष्णुता और सद्भाव लाता है, जो अंततः विश्व में स्थायी शांति की ओर ले जा सकता है।
उन्होंने कहा,”मैं क्रिसमस के पवित्र अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”
उप राष्ट्रपति ने कहा, ” हम क्रिसमस को खुशी और पवित्रता के साथ मनाते हैं, आइए हम एक सामंजस्यपूर्ण, सहिष्णु और शांतिपूर्ण समाज के लिए प्रयास करें।”