संजय टाईगर रिजर्व अंतर्गत गिजोहर गांव में बालक को घर से उठा ले गया था तेंदुआ, मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं सीईओ कुसमी एवं अन्य अधिकारी
सीधी/कुसमी :कुसमी ब्लॉक के संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत गिजोहर गांव में तेंदुआ के शिकार बालक आज अधिकारियों की मौजूदगी में समझाइस एवं आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इस दौरान कुसमी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा।बताते चलें कि मासूम कमल बैगा पिता रामबहादुर बैगा उम्र 5 वर्ष घर के आंगन में शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे सोलर लाइट के नीचे अपने भाई-बहनों के साथ पढाई कर रहा था। उसी दौरान एक आदमखोर जंगली तेंदुआ घर के बाहर मिट्टी के बाउण्ड्री से बने खिड़की के रास्ते आंगन में घुसकर बच्चे को आंगन के दरवाजे से होकर घसीटते हुए 100 मीटर दूर ले जाकर जानलेवा हमला करते हुए मौत की नींद सुला दिया था।
जिसके बाद परिजनों एवं गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पोस्टमार्टम एवं दाह संस्कार करने को तैयार नही हो रहे थे। अंतत: दोपहर बाद तकरीबन 2 बजे कुसमी एसडीएम आर.के.सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एन.द्विवेदी की समझाइस एवं ग्रामीणों की मांग को हल करवाने के आश्वासन के बाद अंतत: परिजनों ने ग्रामीण एवं प्रशासन की उपस्थिति में मासूम का पोस्टमार्टम उपरांत दाह संस्कार किये परिजनों एवं ग्रामीणों ने जो मांग किये थे उनमे 24 घंटे के अंदर तेंदुआ को पकड़कर बाड़े के अंदर कैद करने, 48 घंटे के भीतर जनहानि का 8 लाख की राशि का भुगतान करने, कोटा लाइन से विद्युत विस्तार कर कनेक्शन कर गांव में रोशनी उपलब्ध कराए जाने, विस्थापित एवं गैर विस्थापित जंगल के अंदर घेराबंदी टेंच 4 मीटर चौड़ा 4 मीटर गहरा एवं 11 फुट ऊंचाई की जाली से घेराबंदी करने, सुदूर सड़क विस्थापित ग्रामों में निर्माण की अनुमति प्रदान करने, पंचायतों में आवास एवं शौचालय का निर्माण हेतु पंचायत को निर्देशित करने, जंगल में सूखी लकड़ी (जलाऊ) एवं घर बनाने हेतु उपयोग के लिए अनुमति देने, गांव के विद्यालय में बाउण्ड्री बाल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कराये जाने तथा नंदलाल यादव की बकरी का मुआवजा देने की मांग की गई। जिस पर कई मांगो को एसडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मौके पर ही निराकरण करने की बात कही।
शेष जो मांग वन विभाग से था मृतक का 8 लाख की मुआवजा राशि 48 घंटे की भीतर करवाने के साथ ही अन्य वन विभाग की मांगों को विभाग से हल करवाने का आश्वासन दिया गया है।वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एन.द्विवेदी द्वारा तत्कालीन सहायता राशि के रूप में ग्राम पंचायत की ओर से 10 हजार रुपये और आदिवासी विकास विभाग सीधी की ओर से 10 हजार की राशि एवं 50 किलो गेंहू एवं 50 किलो चावल खाद्यान एसडीएम के हांथो दिलवाया गया। एसडीएम ने घर-घर तक तार की बाड़ी, जिन घरों में किवाड़ नही लगे हैं, लोहे की किवाड़ लगाने सरपंच-सचिव को निर्देशित किया गया। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आवास की मंजूरी के लिए भी दिल्ली के अधिकरियों को पत्र लिखने की बात कही गयी है।
घटना की जानकारी मिलते ही धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने गहरा दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है एवं वन विभाग को जल्द से जल्द तेंदुए को पकडऩे के लिए निर्देशित किये हैं। घटना स्थल पर रात से ही भाजपा जनप्रतिनिधि इंद्रप्रकाश गुप्ता, राजकुमार तिवारी, संत कुमार वैश्य, बीरेंद्र जायसवाल परिजनों के दु:ख में पहुंचकर सांत्वना एवं हर संभव मदद करने के साथ ढांढस बंधाते रहे। वहीं घटना स्थल पर तहसीलदार रोहित सिंह परिहार, सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर, पोंड़ी चौकी प्रभारी ए.बी.सिंह, कुसमी थाना प्रभारी राम सिंह पटेल, मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल, भुइमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, पथरौला प्रभारी संतोष त्रिपाठी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
इनका कहना है
अभी दूसरी घटना हुई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है यहां तेंदुओं की संख्या ज्यादा है। कौन सा तेंदुआ इस तरह का अटैक कर रहा है उसको जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। इस संबंध में वन विभाग के साथ चर्चा करेंगे, ग्रामीणों के हित में जो भी होगा काम करेंगे। प्राथमिकता यह है कि दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
आर.के.सिन्हा, एसडीएम कुसमी
यह दूसरी घटना है इसके पहले भी एक घटना हुई थी। जिस तेंदुए को पकड़ा गया था उसको दूर पार्क में छोड़ा गया था। दूसरी घटना हुई है इसको जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इसका पुराना घटना से संबंध है या नही। जंगली जानवरों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मीटिंग के माध्यम से खतरों के बारे में बताया जा रहा है, जानवरो का मूवमेंट जानने का भी प्रयास कर रहे हैं जल्द ही तेंदुए को पकड़ा जाएगा। शासन स्तर से 8 लाख की सहायता राशि भी परिजनों को दे दी जाएगी। अमित द्विवेदी, सीसीएफ सीधी