20 सितंबर से खुलेंगी पहली से पांचवी तक के स्कूल


प्रदेशभर के कॉलेजों में आज से शुरू होगीं कक्षाएं
नवभारत न्यूज
भोपाल,14 सितंबर. मध्यप्रदेश में 20 सितंबर से पहली से पांचवी तक के स्कूल खुलेंगे. यह फैसला प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मान्य होगा. पहली से पांचवी तक की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होगी. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. जबकि 8वीं 10वीं 12वीं की कक्षाओं का शत-प्रतिशत संचालन होगा. यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को लिया गया. वहीं बुधवार 15 सितंबर से प्रदेश भर के कॉलेजों में 50 फीसदी छात्रों के साथ कक्षाएं शुरू हो रही हैं.
बता दें कि पहली से पांचवीं तक के स्कूल खोलने के फैसले के साथ स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. खास बात यह है कि पहली से पांचवी तक के बच्चे अब दो साल बाद स्कूल जा सकेंगे.
यह रहेगी गाइडलाइन
-स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं प्राथमिक स्तर की कक्षाएं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रारंभ की जायेंगी.
-कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास संचालित किये जायेंगे.
-कक्षा 11 के विद्यार्थियों को भी छात्रावास की सुविधा इस शर्त के आधार पर उपलब्ध कराई जायेगी कि छात्रावास में उसकी कुल क्षमता के50 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित नहीं होने चाहिए.
-प्रदेश में संचालित समस्त आवासीय विद्यालय कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के लिए 100 प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जायेंगे.
-कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल व छात्रावास खोले जायेंगे, किंतु छात्रावास में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित नहीं होने चाहिए.
-जिला अंतर्गत संचालित स्कूलों, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के प्रस्ताव पर जिला आपदा प्रबंधन समिति से सहमति ली जायेगी.
-अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय, छात्रावास में उपस्थित हो सकेंगे.

नव भारत न्यूज

Next Post

हिंदी दिवस पर पदवृद्धि के साथ शिक्षक भर्ती की मांग

Wed Sep 15 , 2021
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन नवभारत न्यूज भोपाल, 14 सितंबर. हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन पत्र सौंपकर हिंदी भाषा सहित अन्य विषयों के रिक्त पदों में वृद्धि के साथ शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने की मांग […]

You May Like