अहमदाबाद 30 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर में मां हीरा बा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया।
श्रीमती हीराबेन मोदी का आज तड़के 3:30 बजे अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें 27 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
श्री मोदी मां के निधन की सूचना मिलने के बाद आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे। हवाई अड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए उपस्थित थे।
श्री मोदी हवाई अड्डे से सीधे गांधीनगर में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर रायसन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पण कर नतमस्तक किया। श्री मोदी ने मां के अर्थी को कंधा दिया। जिसके बाद श्रीमती हीराबेन के पार्थिव शरीर को गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
प्रधानमंत्री की मां हीराबेन की अंतिम यात्रा में कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य लोगों का तांता लगा हुआ था। लोग हीरा बा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े थे।
गौरतलब है कि श्री मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उन्हें मंगलवार को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई थी। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में भर्ती किया गया था।
अस्पताल के निदेशक ने बुलेटिन में बताया था कि श्रीमती हीराबेन मोदी ने आज तड़के साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली थी।