अवैध धर्मांतरण की शिकायत पर जांच-कार्रवाई के निर्देश

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्टर से हफ्ते भर में मांगी रिपोर्ट

सतना:जिले के नागौद क्षेत्र में स्थित सत्य निकेतन हायर सकेंडरी स्कूल में अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों का अवैध धर्मांतरण किए जाने की शिकायत को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग के अध्यक्ष द्वारा जिला कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि 7 दिनों के भीतर शिकायत की जांच पूरी कर मामले की रिपोर्ट भेजी जाए.राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार के चेयर पर्सन प्रियंक कानूनगो ने जिला कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा ने पत्र लिखकर अवैध धर्मांतरण की शिकायत पर आवश्यक जांच व कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पत्र में आयोग को मिली शिकायत का हवाला दिया गया है.

जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन होता है. जिसके जरिए धर्मांतरण कराया जाता है. प्रार्थना सभा में आस पास के कई गावों से अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को बुलाया जाता है. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कहा जाता है कि प्रभू ईशू की प्रार्थना करो, जिससे उनका स्वास्थ्य सुधर जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि उक्त विद्यालय द्वारा अपने अपने नेटवर्क का बेजा इस्तेमाल करते हुए कई गांव में भी इस तरह के प्रयास किए जाते हैं. इसी कड़ी में इस शिकायत का हवाला भी दिया गया है जिसमें विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों के साथ गलत व्यवहार की संभावना भी जताई गई है. जिसे देखते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा उक्त मामले को प्रथम दृष्टया बाल अधिकारों के हनन का मामला पाया है. लिहाजा जिला कलेक्टर को मामले की जांच कर इस तरह की घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यह अपेक्षा भी की गई है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाए. मामले की जांच कर कार्रवाई के संबंध में 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है.
    विहिव-एबीवीबी ने किया प्रदर्शन
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नागौद स्थित सत्य निकेतन हायर सकेंडरी स्कूल में अवैध धर्मांतरण किए जाने के मामले में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. खासी संख्या में एकत्रित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ताओं ने न सिर्फ स्कूल का घरोव कर नारेबाजी की. बल्किक कलेक्टर के नाम संबोधित मांग पत्र को एसडीएम नागौद को सौंपा. संगठन द्वारा शिक्षा के मंदिर में शिक्षा, स्वास्थ्य व संपन्नता के प्रलोभन के नाम पर अवैध धर्मांतरण जैसी गतिविधि पर रोक लगाने के मांग के साथ ही इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. विहिप के अनुसार नागौद स्थित स्कूल परिसर के साथ ही जिले के सतना व अमरपाटन क्षेत्र में भी संघाई सभा के नाम पर कई संदिग्ध व्यक्तियों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है.

नव भारत न्यूज

Next Post

सांवेर को विकास के हर क्षेत्र में रखा जाएगा आगेः सिंधिया

Fri Dec 30 , 2022
केंद्रीय मंत्री ने 5 करोड़ 50 लाख के सिविल अस्पताल का लोकार्पण किया इंदौर: आपने चुनाव के समय हमारी बात को माना था. आपके निर्णय को शिरोधार्य करते हुए सांवेर की जनता का कर्ज उतारने की बारी हमारी है. सांवेर अब विकास की राह में पीछे नहीं रहेगा। प्रदेश में […]

You May Like