रीवा: सिटी कोतवाली थाना अन्तर्गत रतहरा के पास क्योटी नहर में शौच के दौरान एक युवक फिसल गया. जिसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूबने लगा. तभी आसपास के लोगो ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरा बह गया. होमगार्ड के गोताखोर शाम को पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी. लेकिन उसका पता नही चला.
मिली जानकारी के मुताबिक श्रीराम कुशवाहा 30 वर्ष निवासी हिनौता बिरसिंहपुर जिला सतना व गुड्डू कुशवाहा 39 वर्ष निवासी चितहरा थाना मझगवां जिला सतना टाइल्स मिस्त्री का कार्य करते है. वह रतहरा के समीप 2 दिसंबर की दोपहर प्रणामी मंदिर के पास एक घर में टाइल्स लगाकर नहर की ओर शौच करने गया था तभी अचानक नहर में एक दूसरे को बचाने के चक्कर डूबने लगे. पुलिस की मानें तो गुड्डू कुशवाहा को आसपास के लोगों ने बचा लिया है. जबकि श्रीराम कुशवाहा लापता हो गया. फि लहाल होमगार्ड व एसडीआरएफ के जवान अपनी टीम के साथ नहर में दो किलो मीटर तक मोटर बोट से सर्चिंग किए है. फि र भी लापता युवक नहीं मिला है. मंगलवार की सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा फि र भी लापता युवक नहीं मिलता है तो नहर का पानी रोका जाएगा.