प्रदेश में निवेश के घटे मामलों को लेकर कमलनाथ गम्भीर

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश को लेकर निवेशकों में विश्वास का बड़ा संकट
सतना:प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रदेश में घटे निवेश को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विदेशी निवेश और उधोगपति प्रदेश में पैसा निवेश नही करना चाह रहे हैं. उन्होंने इसके लिए प्रदेश की सरकार को दोषी मानते हुए दोनों पक्षों के बीच पैदा हुए विश्वास के संकट को मुख्य कारण बताया.

अल्प प्रवास पर आऐ श्री नाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन को लेकर किसी प्रकार का विरोधात्मक रुख नही रखते लेकिन प्रदेश में रोजगार के अवसर जिस प्रकार से निरंतर घटते जा रहे हैं. वह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार तभी आता है जब निवेश आता है यह विश्वास से आता है विश्वास तभी बनता है जब आर्थिक गतिविधियां तेज होती हैं.पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सुबह ही मैंने प्रमुख अखबार की हेडलाइन में पड़ा कि शिवराज सिंह कह रहे हैं कि भाषण से इन्वेस्टमेंट नहीं आता मतलब उन्हें 18 वर्ष बाद यह पता चला कि भाषण से इन्वेस्टमेंट या निवेश नहीं आता है, इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं कि मुह चलाने में और सरकार चलाने में बहुत फर्क होता है,उन्होंने बताया कि18 वर्षों में इन्होंने 5 ग्लोबल इन्वेस्टर मीट आयोजित की जिसमें इनके अनुसार 6500करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल आए. अब आप लोग इसकी तहकीकात और पोस्टमार्टम कीजिए कि 6500 निवेश के प्रस्ताव जो आए थे उनका आखिर क्या हुआ?2013 से लेकर 2018 तक 23 लाख करोड़ रुपए का विदेशी निवेश देश में आया जिसका मात्र 0.3 प्रतिशत मध्यप्रदेश में आया।

इसका मतलब 100 रुपए में से मात्र 30 पैसे मध्यप्रदेश में आया.2020 से 2022 तक 18.8 लाख करोड़ का कुल विदेशी निवेश भारत में आया जिस पर मध्य प्रदेश का हिस्सा दोबारा 0.3 प्रतिशत रहा.पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी छवि को मै बदलना चाहता था। क्योंकि निवेश को आप आमंत्रित नहीं कर सकते निवेश विश्वास का विषय है और अपने प्रदेश के प्रति विश्वास हमें पैदा करना पड़ता है .श्री नाथ ने कहा किऔद्योगिक नीतियां बना लेना आसान है इन्वेस्टमेंट पॉलिसी बना लेना आसान है परंतु उसका सही क्रियान्वयन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
राम वन पथ गमन का पैसा कहाँ गया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सतना विंध्य का द्वार माना जाता है ,सतना का इतिहास कई साल पुराना है सतना हिंदू धर्म से ऐतिहासिक रूप से जुड़ा हुआ है.रामायण काल में भगवान राम का आगमन चित्रकूट में हुआ था हमने राम गमन पथ की शुरुआत की थी हमारी सरकार ने राम गमन पथ के लिए 200 करोड़ रुपए आवंटित किए थे । मुझे दुख है यह 200 करोड़ रुपए कहां गए इसका कोई हिसाब किताब वर्तमान सरकार के पास नहीं है।
पुलिस प्रशासन और पैसा
आज भारतीय जनता पार्टी के पास सिर्फ पुलिस प्रशासन और पैसा है यह तस्वीर आज मध्यप्रदेश की है, मुझे मध्य प्रदेश के जागरूक मतदाताओं पर पूरा भरोसा है के कि वे प्रदेश की इस तस्वीर को सामने रखकर आगामी चुनाव में अपना मतदान करेंगे।एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि हमारी सरकार में जब इस प्रकार के वीडियो और सीडी सामने आए तब मैंने आला अधिकारियों से कहा कि इसमें आगे अच्छे से और प्रमाणिकता से इन्वेस्टिगेशन और जांच कीजिए .उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश की बदनामी हो और मध्य प्रदेश की छवि देश और दुनिया के सामने खराब हो।

नव भारत न्यूज

Next Post

भुवनेश्वर, कटक में भी पहुंची जियो ट्रू 5जी सेवा

Fri Jan 6 , 2023
नयी दिल्ली,  (वार्ता) केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को ओडिशा में भुवनेश्वर और कटक में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का उद्घाटन किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस मौके पर उपस्थित थे। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मंदिरों के शहर भुवनेश्वर […]

You May Like