19 पंचायतों में पड़े 75 फीसदी वोट

167 सरपंच पद के उम्मीदवारों का फैसला नौ को
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक पंचायत उत्तराद्र्ध का चुनाव संपन्न, मतदान केन्द्र का कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा,चितरंगी,बैढऩ के 19 पंचायतों में हुआ चुनाव

सिंगरौली: जिले के जनपद पंचायत बैढऩ एवं चितरंगी के 19 ग्राम पंचायतों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सरपंच एवं पंच पद उत्तराद्र्ध का चुनाव संपन्न हुआ। कलेक्टर सहित एसपी ने अमले के साथ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। दोनों जनपद क्षेत्रों में तकरीबन 75 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव परिणाम जनपद मुख्यालयों में 9 जनवरी को मतगणना के बाद घोषित किया जायेगा।
गौरतलब हो कि बैढऩ जनपद के चार पंचायतों में सरपंच पद के लिए 28 अभ्यर्थी मैदान में थे। जिसमें 12 पुरूष व 16 महिलाएं शामिल हैं। इसी तरह चितरंगी जनपद के 15 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 139 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं पंच पद के लिए बैढऩ क्षेत्र में 103 व चितरंगी क्षेत्र में 420 अभ्यर्भी चुनाव मैदान में हैं। बैढऩ क्षेत्र के इन चार ग्राम पंचायतों में कुल मतदाता 7353 हैं। जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 3602 व पुरूष मतदाता 3751 हैं। इसी तरह चितरंगी के 15 पंचायतों में कुल मतदाता 40006 हैं जिनमें महिला मतदाता 19341 एवं पुरूष मतदाता 20665 शामिल हैं। करीब 35 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
गुरूवार की सुबह जैसे-जैसे धूप खिलने लगी। मतदाता धीरे-धीरे मतदान केन्द्र की ओर पहुंचने लगे और दोपहर 1 बजे तक में मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे दिखने लगी। कई बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने परिवारजनों तथा सहयोगियों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। पंचायतों के हो रहे निर्वाचन में मतदाताओं का उत्साह देखा गया। कई दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। अधिकृत जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत बैढऩ के मतदान केन्द्रो पर दोपहर 3 बजे तक 78.85 प्रतिशत मतदाताओ द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही चितरंगी मे मतदान समाप्त होने तक 73.62 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया दोनो जगहो पर मतदान शांति पूर्ण समाप्त हुआ।

कलेक्टर व एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। यहां बैढन एवं चितरंगी के 19 ग्राम पंचायतों में सुबह 7 से 3 तक मतदान हुआ। जानकारी अनुसार सभी मतदान केंद्रों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। कलेक्टर अरुण परमार एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने भी मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने ग्राम पंचायत नौढिय़ा समेत गोरबी बस्ती तथा अन्य मतदान केंद्रों में पहुंचकर निरीक्षण किया। उनके साथ मोरवा थाना प्रभारी यूपी सिंह के मार्गदर्शन में गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव मौजूद थी। लोकतंत्र के महापर्व पर ज्यादातर लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गोरबी के नौढिय़ा में ग्राम फुलझर की दिव्यांग वृद्ध महिला फूलमती ने भी बूथ पहुँचकर अपना वोट डाला।

टीआई व चौकी प्रभारी दिनभर करते रहे भ्रमण
जनपद पंचायत बैढऩ एवं चितरंगी के 19 ग्राम पंचायतों में आज सुबह 7 बजे से ही सरपंच एवं पंच पद के लिए मतदान जारी है। जिले में करीब 47 हजार से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सरपंच एवं पंच का चुनाव कर गांव की सरकार बनाएंगे। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिले के करीब 450 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए। सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। सुबह घने कोहरे के बीच धीरे-धीरे मतदान बढ़ता रहा और करीब 10 बजे मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ उमडऩे लगी। ग्राम चुरकी एवं चतरी, के पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए लंबी कतारें देखी गई। मोरवा निरीक्षक यूपी सिंह व गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव सुबह से ही मतदान केंद्रों के भ्रमण पर रहे।

धूप खिलते ही वोट देने निकल पड़े मतदाता
आज गुरूवार को जिले के 19 ग्राम पंचायतों में हुए मतदान का प्रतिशत जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया। वैसे-वैसे ही मतदान प्रतिशत में इजाफा होता रहा। सुबह 9 बजे तक बैढऩ जनपद के 4 पंचायतों में 12.91 प्रतिशत, चितरंगी के 15 पंचायतों के लिए 15.78 प्रतिशत, बैढऩ क्षेत्र में 1 बजे तक 62.84 प्रतिशत, चितरंगी मेें 60.05 प्रतिशत, 3 बजे तक बैढऩ क्षेत्र में 78.30 प्रतिशत, चितरंगी क्षेत्र में 73.07 प्रतिशत मतदान किया गया। हालांकि 3 बजे के बाद ही जो मतदाता मतदान केन्द्रों के अंदर मौजूद थे उन्हें भी वोट डालने का मौका दिया गया। इस दौरान जिले में हुए आज गुरूवार को हुए मतदान का कुल लगभग 75 प्रतिशत रहा है।

नव भारत न्यूज

Next Post

शीतलहर से ठिठुरा समूचा ऊर्जाधानी

Fri Jan 6 , 2023
ग्रामीण अंचलों में जमने लगी बर्फ, ठण्ड से एक बुजुर्ग की मौत सिंगरौली : शीतलहर की ठिठुरन ने सबको झकझोर दिया है। बच्चे, बूढ़े सभी ठण्ड से कापने लगे हैं। हालांकि आज दोपहर से लेकर शाम तक सूर्य देवता के चार दिन बाद दर्शन हुए। वहीं सरई इलाके में सीधी […]

You May Like