रीवा: महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने महिला कांग्रेस रीवा ग्रामीण एवं शहर के नेतृत्व में आयोजित संगठनात्मक बैठक में पहुंचकर मिशन 2023 का आगाज किया. मुख्य आसंदी से श्रीमती विभा पटेल ने बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार महिलाओं के प्रति गंभीर नहीं है, आये दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है. कोई देखने सुनने वाला नहीं है, प्रदेश में बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है गैस सिलेंडर के दाम, अनाज के दाम, खाद्य पदार्थों के दाम यहां तक कि दूध के दाम में भारी वृद्धि की गई है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. उन्होने कहा कि अब भाजपा सरकार की विदाई तय हो गई है हमें ऐसा लग रहा है कि रीवा में जो महिलाएं हजारों की संख्या में इस भीषण शीतलहर में यहां पर पहुंची हैं उन्हें मैं दिल से बधाई देती हूं.
उन्होने कहा है कि रीवा में महिला कार्यकर्ताओं का यह सम्मेलन हुआ है जो रीवा जिले के लिए शुभ संकेत है. कार्यक्रम दौरान वरिष्ठ महिलाओं श्रीमती ज्ञानवती अवस्थी, डा0 पद्मावती पांडे, विभूति मिश्रा, गीता प्रजापति, संगीता तिवारी, सविता, विनीता केवट, लीला सोंधिया, सतरूपा मिश्रा का साल श्रीफ ल से सम्मान किया गया. कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह मामा की सरकार अब नहीं चलेगी हमारी कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में सभी लोग सुरक्षित हैं वृद्धा पेंशन छ: सौ रूपये देने का काम कमलनाथ की सरकार ने किया है.
वही जिलाध्यक्ष सीमा सिंह ने महिला कांग्रेस से आए पदाधिकारियों का सम्मान किया एवं प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. शहर अध्यक्ष तारा त्रिपाठी ने स्वागत गीत गा कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में प्रभारी सुषमा शुक्ला प्रभा सोहगौरा प्रदेश सचिव विजयलक्ष्मी मिश्रा पूर्व विधायिका विद्यावती पटेल लक्ष्मी सिंह परिहार बबीता साकेत वरिष्ठ पार्षद रामा दुबे वरिष्ठ पार्षद नजमा बेगम आरती बक्सरिया पार्षद सूफिया बेगम सत्या द्विवेदी लक्ष्मी सिंह परिहार राखी पांडे सहित ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी बूथ कमेटी सहित हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.