मंदसौर: सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। रोजाना हो रहे सड़क हादसे में कोई न कोई जिंदगी काल के ग्रास में समां रही है। आज फिर एक सड़क हादसा सीतामऊ क्षेत्र के लदूना साताखेडी रोड पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक कार और बाइक में टकर हो गई।
जिसमें बाइक सवार राकेश पिता नंदकिशोर पोरवाल निवासी मंदसौर की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घयल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।