अंतत: लोहा गायब होने के मामले में पीडब्ल्यूडी उपयंत्री के ऊपर गिरी निलंबन की गाज

सीधी :पीडब्ल्यूडी सीधी कार्यालय में पदस्थ तत्कालीन चर्चित उपयंत्री रामनिवास गुप्ता को अंतत: लोहा गायब होने के मामले में पीडब्ल्यूडी के अपर सचिव दिलीप कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग रीवा परिक्षेत्र रीवा निर्धारित किया गया है।बताते चलें कि पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री रामनिवास गुप्ता की पदस्थापना जब मझौली डिवीजन में थी उस दौरान मझौली से 20 क्विंटल सरकारी लोहे की सरिया सीधी गोदाम में लाया गया था। बाद में उपयंत्री द्वारा सुनियोजित तरीके से गोदाम में रखे लोहे की सरिया को वाहन में लोड कराकर गायब करा दिया गया।

पीडब्ल्यूडी के गोदाम से जब लोहे की सरिया अवैधानिक तरीके से लोड कर ले जाई जा रही थी उस दौरान की फोटो एवं वीडियो के वायरल होने एवं मीडिया में खबरों के प्रकाशन के बाद मामले की जांच शुरू हुई। यह जांच कमिश्रर रीवा संभाग रीवा के आदेश पर विभागीय जांच बैठाकर सीधी कलेक्टर द्वारा शुरू कराई गई थी। जांच के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग सीधी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया था।जांच शुरू होते ही उपयंत्री रामनिवास गुप्ता द्वारा गोदाम से संबंधिर रिकार्ड एवं रजिस्टर गायब कर दिए गए। जिसके चलते कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

मीडिया में उक्त घोटाले की खबरें लगातार सुर्खियों में आने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर उपयंत्री को जांच के दौरान रिकार्ड उपलब्ध कराने के लिए भी कई बार पत्र जारी किए गए। फिर भी उपयंत्री द्वारा जांच को प्रभावित करने के लिए अपनी ओर से सभी प्रयास किए गए। इसके लिए राजनैतिक दबाव का सहारा भी लिया गया। लिहाजा जांच को पूर्ण होने में ही लगातार अवरोध बना हुआ था। मामले को बड़े अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया गया। जिसके बाद रीवा कमिश्रर के पास जांच रिपोर्ट प्रस्तुत हुई। कमिश्रर द्वारा इस पर कार्यवाई के लिए प्रतिवेदन पीडब्ल्यूडी भोपाल के अपर सचिव कार्यालय को प्रेषित किया गया था। जिसके बाद अपर सचिव दिलीप कुमार द्वारा आदेश क्रमांक एफ-1-1-4-43/2022/स्था. /19, दिनांक 4 जनवरी 2023 को निलंबन आदेश जारी किया गया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

मक्सी पुलिस ने जब्त की लाखों की अवैध ब्रांडेड शराब

Sat Jan 7 , 2023
वाहन सहित दो आरोपियों का किया गिरफ्तार शाजापुर: मक्सी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्वालियर से इंदौर जा रही कार से लाखों रुपए की अवैध ब्रांडेड शराब जब्त की है. अवैध ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की सूचना मिलने पर एसपी जगदीश डाबर के निर्देश पर मक्सी पुलिस ने घेराबंदी कर […]

You May Like