जिला खनिज प्रतिष्ठान के तहत 40 करोड़ 74 लाख की कार्य योजना अनुमोदित

सतना :कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक में अनुमानित 40 करोड़ 74 लाख रुपए लागत के 871 कार्यों की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। इनमें जिला खनिज मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सभी प्रस्तावों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, विधायक नागेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, कल्पना वर्मा तथा विधायक प्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही सहित संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ परीक्षित झाड़े ने बताया कि कार्य योजना के लिए 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र के 25 करोड़ 63 लाख रुपये लागत के 714 कार्य और 40 प्रतिशत अन्य प्राथमिकता में 15 करोड़ 10 लाख रुपए लागत के 157 कार्यों के प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हुए हैं। जिनका अनुमोदन किया गया।जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक में वर्ष 2020-21 के प्रस्ताव के शेष 28 कार्यों और पूर्व के 17 अपूर्ण कार्यों को भी राशि जारी करने स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार स्थल परिवर्तन के 10 कार्यों का अनुमोदन किया गया।

खनिज प्रतिष्ठान मद से जिले में 16 ग्राम पंचायतों के नवीन भवन के लिए 15 लाख के मान से 240 लाख रुपए का अनुमोदन किया गया। मुद्रांक शुल्क मद से 2017-18 में स्वीकृत 16 अपूर्ण ग्राम पंचायत भवनों के लिए भी राशि जारी करने का निर्णय लिया गया है। मझगवां विकासखंड में प्रतापपुर की पुलिया के लिए भी 7.5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि निर्माण कार्यों की कार्यकारी एजेंसी जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव अनुरूप तय की जाएगी।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि मूलभूत आवश्यकताओं के ऐसे कार्य जो किसी योजना में नहीं किए जा सकते, उन कार्यों को खनिज मद में लिए जाने चाहिए। इसके अलावा प्राथमिकता क्षेत्र में स्कूल, आंगनवाड़ी, राशन दुकान और स्वास्थ्य संस्थाओं के भवन विहीन संस्थाओं को भवन निर्माण के प्रयास प्राथमिकता स्वरूप किए जाने चाहिए। विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा कि विभागों की आवश्यकता के प्रस्ताव संबंधित विभागों से मंगाए जाने चाहिए। इस पद्धति से सभी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में आसानी होगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

भू-माफियाओं तथा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Sun Jan 8 , 2023
प्रशासन ने १५० करोड़ रूपए मूल्य की बेशकीमती शासकीय भूमि मुक्त कराई रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को भू-माफियाओं तथा अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासनिक अमले ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कब्जा एवं अतिक्रमण […]

You May Like