ग्वालियर: अति. पुलिस अधीक्षक राजेश डण्डोतिया ने डीडी नगर में छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी दी और मोटिवेशनल स्पीच देकर उन्हे आगे बढ़ने का हौसला भी दिया। इस अवसर पर लगभग 400 छात्र-छात्राएं व कोचिंग स्टॉफ उपस्थित रहा।अति. पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के संबंध में भी जानकारी दी और ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचा जाए इसके संबंध में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान समय में पुलिस के समक्ष आने वाली सायबर क्राईम संबंधी शिकायतों को भी साझा किया।
उनके द्वारा उपस्थित स्टूडेंट को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया गया और बताया गया कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अंजान वीडियो कॉल या मैसेज लिंक को खोलकर न देखे और न ही अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी किसी को दें। कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी दी गई तथा उन्होने बताया कि किस प्रकार आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि जो लोग पढ़ाई करने के बाद भी अच्छे नम्बर नही ला पाते और असफलता से टूट जाते हैं उन्हे कई बार मोटिवेशन की जरूरत होती है जिससे स्टूडेंट के अन्दर आगे बढ़ने का जज्बा पैदा होता है। उन्होने कहा कि जिंदगी में यदि आगे बढ़ना है तो कभी भी किसी पर निर्भर मत रहो, क्योंकि मंजिल उन्ही को मिलती है जो अपने पैरों पर खड़े होते हैं। उन्होने मोटिवेशनल स्पीच देकर छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।