अपने कक्ष से निकलकर मुख्य प्रवेश द्वार भृत्य के चेयर पर बैठी मेयर, मीडिया के समक्ष सुनाई अपनी विपदा,चर्चाओं का बाजार गर्म
सिंगरौली : नगर पालिक निगम फिर से चर्चाओं में आ गया है। हुआ यूं कि आज सोमवार को करीब दोपहर 12 बजे अचानक मेयर रानी अग्रवाल अपना कक्ष छोड़कर ननि के मुख्य प्रवेश द्वार भृत्य के चेयर पर बैठ गयीं और इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम में मेरा कोई सुनता ही नहीं है। अब मैं यही बैठकर लोगोंं की समस्याएं सुना करूंगी।गौरतलब हो कि ननि दफ्तर में इन दिनों काफी उठा-पटक का माहौल है। पक्ष-विपक्ष में जमकर खींचातानी चल रही है। इसका नजारा आज उस समय दिखाई दिया जब मेयर रानी अग्रवाल अपना चेम्बर से अचानक उठकर मुख्य प्रवेश द्वार भृत्य के चेयर पर बैठ गयीं।
इस दौरान पता चला कि वे नाराज होकर अपना कक्ष छोड़ी हैं। मीडिया कर्मियों के समक्ष अपना दु:खड़ा सुनाते हुए कहा कि एक घण्टे से अपने चेम्बर में कार्यपालन यंत्री को बुलाया गया था और उनसे एमआईसी एजेण्डा अब तक न दिये जाने पर चर्चा की जानी थी। लेकिन वे नहीं आये। मजबूर होकर अब मुझे यहां बैठना पड़ रहा है। ननि में कोई मेरा सुन नहीं रहा है। मेयर का आरोप है कि ननि के अधिकारी, कर्मचारी भाजपा सरकार के दबाव में हैं। उनका यह भी आरोप है कि ननि के विकास कार्यों में रोड़ा डालने का प्रयास किया जा रहा है। जनहित से जुड़े समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इधर जैसे ही इसकी जानकारी कार्यपालन यंत्री को लेकर वे मेयर के समक्ष पहुंच सफाई देते हुए कहा कि आपका मैसेज मुझे प्राप्त नहीं हुआ था। उधर ननि आयुक्त कलेक्टोरेट बैठक में थे।