उपयंत्री के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा,कलेक्टर,आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

स्टोर एवं वाहन शाखा प्रभारी से पृथक कर जांच कराने की उठायी मांग

सिंगरौली: नगर पालिक निगम ङ्क्षसगरौली के उपयंत्री पीके सिंह के खिलाफ भाजपा, कांग्रेस के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर एवं ननि अध्यक्ष तथा ननि आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उपयंत्री को स्टोर एवं वाहन शाखा प्रभार से पृथक कर जांच कराये जाने की मांग शुरू कर दिया है। उपयंत्री का विरोध भाजपा एवं कांग्रेस के पार्षदों ने जोर-शोर से शुरू किया है। जिसको लेकर अब उपयंत्री की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।गौरतलब हो कि नगर पालिक निगम सिंगरौली के उपयंत्री पीके सिंह करीब दो साल से सुर्खियों में हैं। इनकी कार्यप्रणाली जगजाहिर हो चुकी है। इनके खिलाफ करीब एक दर्जन पार्षद हैं। जिसमें भाजपा, कांगे्रस के शामिल हैं।

कलेक्टर के नाम सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि परिषद् की बैठक 27 एवं 28 दिसम्बर को अन्य विषयों में हुई चर्चा अनुसार स्टोर के जांच के संबंध में निर्णय लिया गया था कि पीके सिंह को स्टोर से पृथक कर जांच करायी जाय। पूर्व में हुई समस्त जांचों में उस अधिकारी को वहां से हटाने के बाद ही जांच करायी जाय। यदि संबंधित अधिकारी को उक्त स्थान से नहीं हटाया जाता है तो जांच प्रभावित कर सकता है। पार्षदों ने आगे लिखा है कि चर्चा अनुसार पार्षदों के मंशानुरूप एवं उनके सम्मान में उपयंत्री पीके सिंह को स्टोर प्रभारी से पृथक करते हुए स्टोर की जांच कराया जाय। ज्ञापन में मुख्य रूप से परमेश्वर पटेल, रामगोपाल पाल, रविन्द्र सिंह, शत्रुहनलाल साहू, राज बहादुर पनिका, किरण भारत सिंह, श्यामा देवी, रामनरेश शाह, पिंकी सिंह, शिव शंकर प्रसाद, रीता देवी, शिव कुमारी, अनुष्का यादव ने मोर्चा खोला है और पार्षदों ने साफ तौर पर कहा है कि ननि के स्टोर में व्यापक पैमाने पर घपलेबाजी हुई है।

उपयंत्री पर इतनी मेहरबानी क्यों?
पार्षद रामगोपाल सहित अन्य का आरोप है कि एक ही उपयंत्री पर इतनी दरियादिली एवं मेहरबानी क्यों दिखाई जा रही है? ननि में अन्य कई उपयंत्री एवं सहायक यंत्री हैं उन्हें जिम्मेदारी कम सौंपी गयी है। उपयंत्री पीके सिंह के यहां कई मलाईदार वार्डों का भी प्रभार है। साथ ही वाहन एवं स्टोर का भी प्रभारी हैं। पार्षद का आरोप है कि स्टोर में व्यापक पैमाने पर गड़बड़झाला होने की संभावना है और इस गड़बड़झाले में कईयों के नाम सामने आ सकते हैं। पार्षद ने कहा कि वर्तमान निगमायुक्त की बेहतर कार्य करने की मंशा है, किन्तु ननि के कुछ अधिकारी अपनी कारगुजारियों को छुपाने के लिए गलत तरीके से फीडबैक देते हैं। उपयंत्री को स्टोर एवं वाहन का प्रभार से पृथक किये जाने के लिए पार्षद लामबंद होंगे और अंतत: उन्हें हटाना ही पड़ेगा।

नव भारत न्यूज

Next Post

खनिज माफि या के खिलाफ  की गयी कार्यवाही

Wed Jan 11 , 2023
लिफ्टर मशीन सहित 20 ट्राली रेत नष्ट की गयी रीवा: कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में जिले में खनिज माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में आज त्योंथर के टमस नदी में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में लिफ्टर मशीन को गहरे पानी […]

You May Like