ग्वालियर/मुरैना: बीती रात ग्वालियर के 2 और मुरैना का 1 एटीएम काटकर चोर लगभग ६७ लाख रूपये से अधिक निकालकर ले गये। पिछले दिनों भी 4 एटीएम को गैस सिलेंडर से काटकर चोरों ने रूपये उड़ा दिये थे लेकिन ग्वालियर पुलिस की सजगता से लुटेरों को दबोच लिया गया था।बहोड़ापुर के शब्दप्रताप आश्रम जीडी कॉम्पलेक्स और मुरार के एमएच चौराहा एसबीआई को गैस सिलेंडर के कटर से काटकर चोर ५३ लाख रूपये चुरा ले गये। मुरैना से भी एटीएम को काटकर चोर लगभग १४.६७ लाख रूपये ले गये।
जैसे ही इस बात की खबर पुलिस को एफआरवी 2 और 24 के माध्यम से लगी तो घटनास्थल पर एएसपी राजेश दंडोतिया सीएसपी के साथ पुलिस बल लेकर पहुंचे। संभावित ठिकानों की ओर क्राइम ब्रांच की टीमें भी रवाना कर दी गयी।
क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता अपने बल के साथ पहुंचे, घटनास्थल के निरीक्षण के बाद संदिग्ध ठिकानों की ओर 3 टीमें रवाना की गईं।पुलिस सूत्रों से पता चला है कि एटीएम लुटेरे व्हाइट कलर की क्रेटा कार आये जिस पर ग्वालियर का नम्बर डाला गया है। जब पुलिस ने इसकी पड़ताल की तो नम्बर एमपी07सीई 9004 फर्जी पाया गया। यह कार राघवेन्द्र शर्मा पुत्र रामनारायण पुजारी, नोहारी कलां, शिवपुरी के नाम पर दर्ज है।तीनों ही वारदातों में बदमाशों ने स्टेट बैंक के बिना सिक्योरिटी गार्ड वाले एटीएम को टारगेट किया। ग्वालियर में पहली वारदात रात सवा दो बजे मुरार के एम एच चौराहे पर हुई। दूसरी वारदात रात साढ़े तीन बजे बहोड़ापुर के शब्दप्रताप आश्रम पर हुई।
पुलिस की मानें तो वारदात का तरीका हरियाणा के मेवात गैंग जैसा है। लुटेरे कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर अंदर पहुंचे। इसके बाद एटीएम काटकर रुपए निकाले। कुछ जगह क्रेटा कार में संदिग्धों के फुटेज मिले हैं। मुरैना के टोल से दिल्ली की तरफ जाते हुए यह क्रेटा कार दिखी है।मुरार के एमएच चौराहा पर पहली वारदात हुई। यहां रात सवा दो बजे बदमाशों ने गैस कटर से मशीन को काटकर चेस्ट निकाल लिया व 32 लाख रुपए कैश निकालकर फरार हो गए। बदमाशों ने पहले कैमरों के पास पहुंचकर ब्लैक कलर स्प्रे किया। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
ग्वालियर में दूसरी वारदात रात साढ़े तीन बजे बहोड़ापुर शब्द प्रताप आश्रम के पास हुई है। यहां भी गैंग ने एटीएम को गैस कटर से काटा और चेस्ट निकालकर उसमें से 21 लाख रुपए ले गए। दोनों जगह तरीका एक जैसा रहा है। यहां भी कैमरों पर ब्लैक कलर का स्प्रे कर वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों जगह एक ही कार दिखाई दे रही है। इससे साफ है कि एक ही गैंग ने वारदात काे अंजाम दिया था।
एटीएम से लाखों रुपए उड़ाने वाले बदमाश दिल्ली-हरियाणा की तरफ के हैं। संभवत: लुटेरे दिल्ली की तरफ भागे हैं। जो कार ग्वालियर में वारदात के समय शहर के दो एटीएम के पास दिखी है वही मुरैना टोल पर दिखी। उक्त गैंग ने मुरैना के जीवाजीगंज स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से १४. ६७ लाख रुपए उड़ाए हैं।