संजय नगर में चल रहा था गैस रिफलिंग का धंधा

2 धराए, 10 सिलेंडर समेत नगदी, आटो जप्त
जबलपुर:क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संजय नगर में दबिश देते हुए अवैध रूप से घरेलू सिलेण्डर से आटो में गैस भरने वाले आरोपी एवं ऑटो में गैस भरवाने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान मौके से 10 घरेलू सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा, 1 रिफिलंग विद्युत मोटर, गैस बिक्री के 4800 रूपये तथा आटो जप्त की गई।

टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि संजय नगर अधारताल में शंकर होटल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस रिफ्लिंग कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी, जहां एक व्यक्ति आटो में गैस भरते हुये दिखाई दिया पुलिस को आता देखा आटो मे गैस भरने वाला एवं गैस भरवाने वाला आटो चालक भागने लगे, दोनों को घेराबंदी कर पकडा गया।

आटो चालक ने अपना नाम अमित ठाकुर 32 वर्ष निवासी संजय नगर अधारताल एवं आटो में गैस भरने वाले ने अपना नाम विशाल सिंह ठाकुर 38 वर्ष निवासी आनंद भवन के पास कंचनपुर अधारताल बताया, विशाल सिंह द्वारा आटो में घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग करना पाये जाने पर मौके से 10 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा, 1 मोटर, एवं गैस ब्रिकी की रकम 4800 रूपये एवं आटो चालक से आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 6253 जप्त की गई।

नव भारत न्यूज

Next Post

186 नशीले इंजेक्शन के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

Fri Jan 13 , 2023
जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुहागी स्थित हनुमान मंदिर के पास दबिश देते हुए नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 186 नशीले इंजेक्शन एवं बिक्री के 6500 रूपए जप्त किए गए। टीआई अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि क्राईम ब्रांच […]

You May Like