186 नशीले इंजेक्शन के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुहागी स्थित हनुमान मंदिर के पास दबिश देते हुए नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 186 नशीले इंजेक्शन एवं बिक्री के 6500 रूपए जप्त किए गए। टीआई अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि सुहागी स्थित हनुमान मंदिर के पास ओम पटेल नाम का व्यक्ति हाथ मे लिये हुये थेैले में नशीले इंजेक्शन रखकी बेच रहा है।

सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने अपना नाम ओम पटेल 32 वर्ष निवासी शंकर सुहागी अधारताल बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो हाथ मे लिये हुये थैले में 186 नग पैकविल, एवं बुप्रेनोरफिन एवं फैनरेमाईन इंजैक्शन तथा इंजैक्शन बिक्री के नगद 6500 रूपये रखे मिला। उक्त 186 नग नशीले इंजैक्शन एवं इंजैक्शन बिक्री के नगद 6500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ धारा 5/13,मप्र ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त इंजेक्शन कहॉ से और किससे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

नव भारत न्यूज

Next Post

अमानक घी बनाकर फेरी लगाकर बेचने वाला गिरफ्तार

Fri Jan 13 , 2023
22 किलो 500 ग्राम अमानक घी, 25 लीटर सोयाबीन तेल जप्त जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं विजय नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लमती रोड में दबिश देकर अमानक घी बनाकर फेरी लगाकर बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से 22 किलो 500 ग्राम अमानक घी, […]

You May Like