22 किलो 500 ग्राम अमानक घी, 25 लीटर सोयाबीन तेल जप्त
जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं विजय नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लमती रोड में दबिश देकर अमानक घी बनाकर फेरी लगाकर बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से 22 किलो 500 ग्राम अमानक घी, 25 लीटर सोयाबीन तेल समेत अन्य सामान जप्त किया गया। टीआई श्रीमति संदीपिका ठाकुर ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी थी कि लमती रोड बचपन स्कूल के पास रहने वाला वेदप्रकाश गुप्ता जो कि फेरी लगाकर घी बेचता है अपने घर में डालडा घी एवं सोयाबीन के तेल में घी का एसेंस मिलाकर अमानक घी बेचने के लिए बना रहा है।
फूड अधिकारी को सूचना से अवगत कराया गया, सूचना पर पहुंचे फूड अधिकारी पंकज श्रीवास्तव एवं चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के केमिस्ट सौरभ गौतम के साथ संयुक्त रूप से क्राईम ब्रांच एवं थाना पुलिस की टीम के द्वारा वेद प्रकाश गुप्ता के घर दबिश दी गयी जो डालडा घी एवं सोयाबीन तेल मिलाकर घी बनाते हुये मिला। मौके से भैस के घी के रूप में विक्रय के लिए तैयार किया हुआ 18 किलो घी, 4 किलो 500 ग्राम गाय के घी के रूप में मानवीय उपयोग के लिये विक्रय के लिए तैयार किया हुआ घी, सोयाबीन तेल 25 लीटर, हल्दी पाउडर का खुला पैकिट, एसेंस की शीशी खुली हुई जिसमे आधा एसेंस भरा हुआ था डालडा के खाली टीन जप्त किए गए। वेदप्रकाश गुप्ता 34 वर्ष निवासी बचपन स्कूल के पास लमती रोड विजयनगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।