मड़रिया बाईपास चौराहे के पास हुई घटना
सीधी :13 जनवरी शहर के मड़रिया बाईपास चौराहे के समीप आज तड़के करीब 5 बजे चलती हुई पक्षीराज बस क्रमांक एमपी 18 पी 9699 में अचानक आग लगने से धू-धू कर जलने लगी। हादसे के वक्त बस में ड्रायवर के अलावा कोई नहीं था। बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची।आग की लपटें इतनी तेज थी कि तीन फायर ब्रिगेडों को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भी काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
बताया गया है कि घटना के दौरान यह बस, बस स्टैण्ड जा रही थी। यहां से कुछ समय बाद ही वह सवारियों को लेकर ब्यौहारी रवाना होती। उसके पहले ही यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बस एसोशिएसन के सदस्य भी पहुंचे। पूरे मामले में संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि यह हादसा बस के अंदर शार्ट सर्किट होने से घटित हुआ है। घटना के दौरान बस में केवल ड्रायवर ही था, जो आग लगने की जानकारी मिलते ही बस को रोंककर तत्काल सूचना दी। बस में इतनी विकराल आग लगी हुई थी कि तीन फायर ब्रिगेडों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे से ज्यादा का समय लगा। गनीमत यह रही कि बस खाली थी इस वजह से कोई जन हानि नहीं हो सकी।