वासु होटल के कमरा नम्बर 102 में लिखा जा रहा था सट्टा

तीन सटोरिए धराए, नगदी 18 हजार, 15 मोबाइल जप्त

जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं माढोताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दीनदयाल बस स्टेण्ड में स्थित वासु होटल के कमरा नम्बर 102 में दबिश देते हुए क्रिकेट के ऑन लाईन सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त 3 सटोरिये गिरफ्तार किए। कार्रवाई के दौरान 15 मोबाइल, नगद 18 हजार 500 रूपये एवं सट्टे का लाखों का हिसाब किताब जप्त किया गया।

टीआई श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि क्राईम ब्रंाच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दीनदयाल बस स्टेण्ड में स्थित वासु होटल के कमरा नम्बर 102 में कुछ लोग क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना माढेाताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई वासु होटल के कमरा नम्बर 102 का दरवाजा खुला था.

अंदर जाकर देखे तो तीन व्यक्ति अपने अपने एण्ड्रायड मोबाइल पर बिग बैस लीग (मेलबर्न वेनीगेटस वर्सिस मेनबर्न स्टार) का क्रिकेट मैच देखकर कीपेड मोबाइल से बात कर पर्चियों में कुछ लिख रहे थे पर्चियों को देखने पर पर्चियों में सट्टा का हिसाब किताब लिखा पाया गया तीनों ने पूछताछ पर अपने क्रमश: राहुल सिंह चौहान 35 वर्ष निवासी कंचनपुर तीन पुलिया के पास अधारताल, सतीश अग्रवाल 62 वर्ष निवासी गोकुलधाम कालोनी जिला सिवनी, आशीष रजक 36 वर्ष निवासी बाबू होटल के पास बड़ी उखरी विजयनगर बताया तीनों ने पूछताछ पर अपने मोबाइलों पर आनलाईन बिग बैस लीग का क्रिकेट मेच देखकर मैच पर हार जीत, रन , आउट पर दाव लगवाकर सट्टा खेलना एवं खिलाना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से 6 एण्ड्रायड मोबाइल, 9 कीपेड मोबाइल, 4 सट्टा पट्टी, तथा नगद 18 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

नव भारत न्यूज

Next Post

आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियां चुराने वाले धराए

Sun Jan 15 , 2023
जबलपुर:गोसलपुर पुलिस ने आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियां चुराने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से चुराई हुई 6 टै्रक्टर ट्रालियॉ कीमती 4 लाख 70 हजार रूपये की एवं ट्रालियां चुराने में प्रयुक्त टै्रक्टर कीमती 5 लाख रूपये का जप्त कर लिया है।विदित हो कि गोसलपुर क्षेत्र […]

You May Like