बिहार से आकर इंदौर में करते थे मोबाइल स्नेचिंग

क्राइम ब्रांच ने शातिर गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

इंदौर: बिहार की शातिर स्नैचर गैंग के 4 आरोपियों को क्राईम ब्रांच ने भंवरकुआ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा. आरोपी बिहार से आकर इंदौर शहर में रहकर बिना नंबर की मोटरसाइकिल से स्नैचिन और चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे थे. आरोपी नशा करने के आदि है और अय्याशी के लिए जल्दी पैसे कमाने की नियत से स्नैचिंग तथा चोरी आदि की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से स्नैचिंग एवं चोरी की वारदात के 4 मोबाइल एवं दोपहिया वाहन जब्त किए गए.

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में है. मुखबिर के बताये स्थान से क्राइम ब्रांच और भवरकुआ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताथ में उन्होंने अपने नाम रितेश पिता शशिकांत उपाध्याय निवासी बिहार हाल मुकाम पवनपुरी कालोनी पालदा इंदौर, राजकुमार पिता अरविन्द कुमार उपाध्याय निवासी बिहार, अमन उर्फ ऋषु कुमार पिता शैलेष कुमार सिंह निवासी बिहार और प्रवीण उर्फ बाबा पिता कैलाश भालेराव निवासी एकता नगर मुसाखेडी बताया.

आरोपियों के पास मिली मोटरसाइकिल और मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी ब्राउन शुगर पीने के आदि है. पैसों के लिए अपने चौथे साथी आरोपी प्रवीण उर्फ बाबा की बिना नंबर की मोटर साइकिल से वारदात को अंजाम देते थे. मोबाइल बेचने के लिए और नशे के लिए ब्राउन शुगर उपलब्ध कराने का कार्य आरोपी प्रवीण उर्फ बाबा उनसे कराता था. आरोपियों के कब्जे से स्नैचिन एवं चोरी की वारदात के 4 मोबाइल और बिना नंबर की दोपहिया वाहन पकड़े जिसकी बरामदगी सहित अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना भवरकुआ पुलिस के द्वारा की जा रही है.

कई क्षेत्रों में की मोबाइल स्नेचिंग
आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना भवरकुआ क्षेत्र के आनंद पेट्रोल पंप के पास चितावद से जा रहे फरियादी के हाथो से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग की घटना, दूसरी साजन नगर नवलखा वाइन शॉप के सामने से फरियादी से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. तीसरी घटना आरोपियों द्वारा थाना आजाद नगर क्षेत्र के माता मंदिर से और चौथी घटना आरोपियों द्वारा थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र के रेलवे आरक्षण कार्यालय के सामने की गई. पूछताछ में आरोपियों ने शहर में इसी तरह अन्य कई मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकारा, जिसके संबंध में क्राइम ब्रांच टीम जानकारी निकाल रही है अन्य खुलासे होने की संभावना है.

नव भारत न्यूज

Next Post

कॉलर वाली बाघिन को वाॅल पेंटिंग क़े माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि

Mon Jan 16 , 2023
छपारा (सिवनी ):में मादा बाघ सुपर मॉम के नाम से मशहूर कालर वाली बाघिन की मृत्यु के पूरे 1 वर्ष बीत चुके हैं। गत वर्ष पेंच टाइगर रिजर्व ने कालर वाली बाघिन के दुनिया से विदा हो जाने के बाद भी पर्यटक को एवं वन्य प्राणी प्रशंसकों के मन से […]

You May Like