ग्वालियर: बहोड़ापुर थाना अन्तर्गत शब्द प्रताप आश्रम पर स्थित पेंट की दुकान पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को दी और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण दुकान में रखा सारा पेंट जलकर राख हो गया। शब्द प्रताप आश्रम स्थित लवली पेंट हाउस के संचालक ने बताया कि आग इतनी विकराल थी कि दुकान में रखा तकरीबन चालीस से पैंतालीस लाख रुपए का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया।
स्थानीय लोगों से दुकान संचालक को सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के आसपास सूचना मिली। जिस समय दुकानदार मौके पर पहुंचा उस समय तक आग ने बड़ा रूप ले लिया था। और दमकल दल को भी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।