सांसद खेल महोत्सव:क्रिकेट, फुटबॉल, मुक्केबाजी, और परंपरागत खेलों का हुआ आयोजन
जबलपुर: सांसद खेल महोत्सव के सभी तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज के दौर में प्रचलित खेल एवं पुरातन काल से चले आ रहे खेल सम्मिलित हैं इसलिए हम कह सकते हैं की आधुनिकता और परंपरागत खेलों का समागम सांसद खेल महोत्सव में है और इस आयोजन के माध्यम से जबलपुर के ग्राम पंचायत एवं वार्ड से उभरकर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं यह बात मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह ने सांसद खेल महोत्सव के अन्तर्गत बॉक्सिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर रानीताल स्टेडियम में कहीं। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मुक्केबाजी की प्रतियोगिता संपन्न हुई।
मुक्केबाजी में लगभग 100 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और लगभग 20 कन्या प्रतिभागी सम्मिलित हुई। श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के अनुपम आयोजन में पुरातन काल से चले आ रहे खेलों को भी सम्मिलित किया गया है ताकि खिलाड़ी खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाकर अपना भविष्य संवार सकें । विश्व स्तरीय खेलों में भी भारत के गांवों से निकले लोगो ने अपना और देश का नाम रोशन यह साबित किया है कि यदि आप लक्ष्य तय करके आगे बढ़ते हैं तो सफलता निश्चित मिलती है। श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव की श्रंखला में सोमवार को फुटबॉल, मुक्केबाजी, क्रिकेट और परंपरागत खेलो का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न टीमों ने हिस्सा लेकर अपना प्रदर्शन किया और 12 जनवरी से आरंभ सांसद खेल महोत्सव में 23 जनवरी तक विभिन्न तरह के खेल आयोजित किए जाएंगे।
मैच रेफरी के रूप में अभय भाटी, विकास यादव, शिवांगी, संजय, कुंडल राव ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न कराई। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत बॉक्सिंग प्रतियोगिता के प्रभारी आशुतोष विक्की मिश्रा एवं राजकुमार पटेल के द्वारा मुक्केबाजी का खेल संपन्न कराया गया। सांसद खेल महोत्सव में आयोजित खेलों में क्रिकेट, मुक्केबाजी, और फुटबॉल मैच संपन्न हुए। इस अवसर पर रानीताल स्टेडियम में लेखराज सिंह, संदीप जैन, महामंत्री पंकज दुबे, शरद अग्रवाल, राजा मोर, श्रीराम शुक्ला, अंजू भार्गव, कुंवरपाल सिंह शेरू, राजीव राठौर, डिंपी विश्वकर्मा, विनय असाटी, संजय नाहतकर, रवि शर्मा, राहुल दुबे, सुषमा जैन, नुपुर लखेरा, आदि उपस्थित थे।