स्वच्छ के साथ ही भारत का स्वस्थ शहर भी बने इंदौरः अमिताभ

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल अब इंदौर में खुला, विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ मध्य भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाई

इंदौर: मल्टीस्पेशलिटी हेल्थकेयर संस्थान कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (कोकिलाबेन अस्पताल) ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर इंदौर में अत्याधुनिक टर्शियरी केयर अस्पताल का उद्घटान किया. मुख्य अतिथि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अध्यक्षा टीना अनिल अंबानी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इस इकाई का उद्धघाटन किया. श्रीमती कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस अवसर की शोभा बढ़ाई. अभिनेत्री और राजनेता जया बच्चन भी उद्धघाटन समारोह में शामिल हुईं.

अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं कोकिलाबेन अस्पताल की शुरुआत से ही इसकी यात्रा का हिस्सा रहा हूं और इस नए चरण का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैं इंदौर आकर आनंदित हूं. इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है और आज कोकिलाबेन अस्पताल इंदौर के उद्घाटन के साथ, मुझे गर्व है यह कहना कि इंदौर भी भारत के सबसे स्वस्थ शहर भी बने. उन्होंने आगे भारत में शीर्ष स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सा विशेषज्ञता और देश में चिकित्सा प्रतिभा की सराहना की कि कैसे यह वैश्विक बेंचमार्क स्थापित करने वाले स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे में योगदान दे रहा है।

इंदौर भविष्य के लिए तैयारः टीना अंबानी
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल ग्रुप की चेयरपर्सन टीना अंबानी ने कहा कि इंदौर में मैंने यह देखा है कि यह शहर भविष्य के लिए तैयार है. स्मार्ट, पर्यावरण के अनुकूल और नए भारत का एक सच्चा उदाहरण जिसे हम सभी देखना चाहेंगे. नया कोकिलाबेन अस्पताल वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाया गया है और यह इंदौर को मध्य भारत में विश्व स्तरीय उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा केंद्र की पहचान दिलाएगा. यह अस्पताल इंदौर के अनुरूप परफेक्ट फिट अस्पताल है.

इंदौर में ही मिलेंगी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कार्यक्रम में वर्चुअली नहीं व्यक्तिगत रूप से शामिल होना चाहता था लेकिन जरूरी बैठक के कारण नहीं हो पाया. उन्होंने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया है. भारत में स्वस्थ रहने के लिए योग, प्रणायाम सहित अन्य व्यवस्था है फिर भी लोग बीमार होते हैं और उन्हें अस्पताल की आवश्यकता होती है. इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है और कोकिलाबेन अस्पताल शुरू होने से विश्वस्तरीय अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं यहां मिलेंगी. लोगों को उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए मुंबई या दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में जाना पड़ता था. लेकिन अब इंदौर में भी समस्त सुविधाएं मिलेंगी. अनिल जी आपके लिए मप्र के द्वार सदैव खुले हैं. आप प्रदेश के गौरव है.

कोकिलाबेन ने किया वर्चुअली संबोधित
श्रीमती कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने श्रीमती टीना अनिल अंबानी और कोकिलाबेन अस्पताल की पूरी टीम को अपना वर्चुअली आशीर्वाद दिया और कहा कि इस अवसर ने उन्हें खुशी से भर दिया है कि इंदौर में विश्व स्तरीय अत्याधुनिक अस्पताल का शुभारंभ हुआ है. टीना तुम्हारा सपना भी पूरा हुआ है. यह उम्मीद करती हूं कि अस्पताल में जो मरीज आए वह हंसता-हंसता वापस जाए. उन्होंने उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया.

अत्याधुनिक सुविधा और स्वास्थ्य पेशेवरों की टीम

इंदौर कोकिलाबेन अस्पताल के हेड और डायरेक्टर विशाल गोयल ने कहा कि इंदौर के निपानिया क्षेत्र में स्थित नए कोकिलाबेन अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधा और स्वास्थ्य पेशेवरों की समर्पित टीम उपलब्ध होगी जो इंदौर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को उच्चतम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होगी. यह अस्पताल फुलटाइम स्पेशलिस्ट सिस्टम (एफटीएसएस) मॉडल का पालन करेगा जो सर्वोत्तम नैदानिक परिणाम प्रदान करेगा. यहां 300 बिस्तर है और 110 आईसीयू बेड हैं. कई विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं जो सेंट्रल इंडिया में पहली बार आई हैं. अंत में आभार बीसीएम गु्रप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश मेहता ने माना.

नव भारत न्यूज

Next Post

मैं 15 प्रतिशत लीवर पर जिंदा, भारत के डॉक्टरों पर भरोसाः अमिताभ

Wed Jan 18 , 2023
इंदौर में कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल का किया लोकार्पण इंदौर: मंगलवार को महानायक अमिताभ बच्चन ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान अमिताभ ने अपने और अस्पताल से जुड़े अनुभव साझा किए. अभिताभ ने जब ये बात साझा की कि वे 15 प्रतिशत लीवर पर जिंदा है […]

You May Like