डॉक्टर को गवाही बदलने के लिए रिश्वत लेते दबोचा

ग्वालियर: लोकायुक्त पुलिस ने आज रात ग्वालियर में भिंड जिला चिकित्सालय के सर्जीकल विशेषज्ञ डॉ. जीआर शाक्य को तीन हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये दबोचा। उन्होंने यह राशि फरियादी मुन्नालाल कुशवाह से जैसे ही प्राप्त की तभी लोकायुक्त टीम ने डाक्टर को उनके निवास अशोक कालोनी मुरार में दबोच लिया।

शिकायत के मुताबिक मुन्नालाल कुशवाह का गोहद न्यायालय में एक प्रकरण चल रहा है उसमें चिकित्सक डॉ. शाक्य की गबाही थी। गबाही बदलने उन्होंने पांच हजार मांगे थे जिसमें से पहले वह दो हजार रूपये ले चुके थे। आज जैसे ही उन्होंने तीन हजार रूपये लिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उन्हें दबोच लिया।लोकायुक्त टीम में डीएसपी प्रद्युम्र पाराशर, निरीक्षक रानीलता नामदेव, राघवेन्द्र रिशीश्वर, भरत किरार, सहित हेमंत कुमार शर्मा, जसवंत शर्मा, प्रमोद तोमर, राज कौर आदि शामिल थे।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि देर रात तक कार्रवाई चली।

नव भारत न्यूज

Next Post

भाजपा नेता और युवती क़े बीच हंगामा

Sat Jan 21 , 2023
थाने में घंटों चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर में भाजपा नेता और एक युवती के बीच रास्ते में खड़ी कार को हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि बहसबाजी से शुरू हुआ हंगामा मारपीट तक पहुंच गया। जिसके […]

You May Like