भिंड: उमरी थाना क्षेत्र स्थित मोर कुटिया मोड़ पर एक कंटेनर ने बाइक सवार जीजा साले को टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।उर्फ उपेंद्र पुत्र महेन्द्र भदौरिया निवासी सेवड़ा अपने जीजा बसंत सिंह तोमर पुत्र मुलायम सिंह तोमर निवासी हीरालाल का पुरा थाना देहात के साथ माधौगढ़ उत्तर प्रदेश में अपराधिक मामले में न्यायालय में पेशी में शामिल होकर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार जीजा-साले को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में जीजा बसंत सिंह तोमर की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल साला बच्चा उर्फ महेंद्र भदोरिया को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को जप्त कर लिया है। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। मृतकों के शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।