डेढ़ लाख के गांजा के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार

कोलगवां पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत की कार्यवाही
सतना:अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कोलगवां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1.50 लाख रुपये कीमत का 15 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही की है.मिली जानकारी के अनुसार 21जनवरी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रेखा गुप्ता निवासी सिद्धार्थ थाना कोलगवाँ की अपने किराये के मकान में एक बडे झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे है तथा मादक पदार्थ गांजा को बिक्री हेतु किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है ।

मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने सिद्धार्थ नगर पहुंचा जांच की तो मकान के अंदर जा रही एक महिला को महिला आर0 के साथ अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रेखा गुप्ता (केवट) पत्नी राजमन गुप्ता होना बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर मकान की तलाशी लेने पर मकान के अंदर कमरे मे 15 नग पैकेट बंडल बंधे एक झोला मे मिले जिन्हे खोलकर देखने पर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया. जिसका वजन करने पर कुल 15 किलोग्राम पाया गया, जिसे जप्त किया जाकर आरोपिया रेखा गुप्ता को गिरफ्तार किया गया जिसने पूंछताछ दौरान शशीकांत पटेल निवासी बुढवा करोंदी थाना देवलोंद जिला शहडोल का 05 किलो गांजा, मोना चौधरी पति मंगल चौधरी निवासी बचवई थाना नागौद का 05 किलो गांजा एवं बालकृष्ण उपाध्याय पिता जगदीश प्रसाद उपाध्याय ग्राम जाखी पोस्ट सितपुरा थाना नागौद जिला सतना का 05 किलो गांजा पहुंचाना तथा चारो लोग द्वारा मिलकर अवैध लाभ अर्जित करने के लिये सतना जिले में गांजा का अवैध व्यापार करना व समय समय पर एक दूसरे से उधारी पैसो का लेनदेन करना बताये जिस पर आरोपी शशीकांत पटेल, मोना चौधरी, बालकृष्ण उपाध्याय की पता तलास की गई जो मौके से दस्तयाब नही हुये । आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20b, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपिया को न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है । अन्य फरार आरोपियों की सक्रियता से पता तलाश जारी है ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक डी पी सिंह चौहान थाना प्रभारी कोलगवां, सउनि उमेश पाण्डेय, प्रआर. कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, अपर्णा सिंह, आर. ज्योति सिंह, धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

नव भारत न्यूज

Next Post

पेंशनरों का माह मार्च में उग्र आंदोलन का शंखनाद , प्रांतीय आंदोलन की बनाई रणनीति

Mon Jan 23 , 2023
रतलाम: जिला वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स महासंघ एवं सभी वर्गों के महासंघ की संयुक्त बैठक रविवार को दोपहर 1 बजे उप प्रांताध्यक्ष रघुनाथसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मार्च माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले प्रांतीय आंदोलन पर रणनीति तय की गई। विधानसभा सत्र के दौरान होने […]

You May Like