शेयर बाजार में लौटी तेजी

मुंबई 23 जनवरी (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी, टेक, ऑटो, बैंकिंग,हेल्थकेयर और एफएमसीजी जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार में तेजी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 319.90 अंकों की तेजी लेकर 60941.67 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 90.90 अंक उठकर 18118.55 अंक पर रहा। इस दौरान मझौली कंपनियों में लिवाली रही जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत चढ़कर 25114.15 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0230 प्रतिशत उतरकर 28544.40 अंक पर रहा।बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में आईटी 1.65 प्रतिशत, टेक 1.28 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.73 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.80 प्रतिशत, बैंकिंग 0.76 प्रतिशत, ऑटो 0.64 प्रतिशत और वित्तीय सेवायें 0.57 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वाले समूहों में कमोडिटीज 1.14 प्रतिशत, रिलयटी 0.72 प्रतिशत, पावर 0.45 प्रतिशत और धातु 0.18 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 3831 कंपनियाें में कारोबार हुआ जिसमें से 1977 गिरावट में जबकि 1666 बढ़त में रही जबकि 188 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चौतरफा लिवाली देखी गयी जिससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.03 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.33 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.28 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.76 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

नव भारत न्यूज

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

Mon Jan 23 , 2023
नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता) वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज भी अपरिवर्तित रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज लंदन ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत चढ़कर 88.15 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.50 प्रतिशत उबलकर 82.05 […]

You May Like