शिवपुरी:लोडिंग वाहन के ड्राइवर की लापरवाही के चलते सास-बहू लोडिंग वाहन से गिर गईं। हादसे में सास की मौत हो गई वहीं बहु को गंभीर चोट आईं है। महिला को उपचार के लिए पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। छर्च थाना पुलिस ने घायल महिला के वयान लेकर महिला की सास का पोस्टमार्टम कराकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मृतक महिला के बेटे देवेंद्र आदिवासी पुत्र रामकिशन निवासी देहदे ने बताया कि मेरी माँ शंकरी और मेरी भाभी सोनावती पोहरी कस्बे में बाजार करने के लिए गांव से निकली हुई थी। देर शाम गांव लौटते वक्त मां और मेरी भाभी हादसे का शिकार हो गईं। भाभी सोनावती ने फोन पर सूचना दी कि वह और उसकी सास पोहरी से बाजार कर गांव वापिस आने के लिए श्योपुर की ओर जा रही एक लोडिंग वाहन में बैठ गए थे।
लोडिंग वाहन का ड्राइवर वाहन को लहरा लहरा कर तेजी दौड़ा रहा था। ग्राम देहदे के तिराहे के पास लोडिंग वाहन के ड्राइवर ने तेज रफ्तार वाहन को तेजी से लहरा दिया। इसी के चलते वे सड़क पर दौड़ती तेज रफ्तार लोडिंग वाहन से नीचे गिर गईं। इस हादसे में सास की मौके पर ही मौत हो गई और बहू को गंभीर हालत में पोहरी से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।