किसानों ने ट्रेक्टर परेड निकालकर दी चेतावनी – अन्नदाता की नही सुनी तो होगा बड़ा आंदोलन

ग्वालियर: संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर किसानों ने शहर की सड़कों पर ट्रैक्टर परेड की।पुरानी छावनी से शुरू हुई यह परेड मोतीझील, ट्रांसपोर्ट नगर, बहोड़ापुर, शिन्दे की छावनी होते हुए फूलबाग चौराहे पर पहुची।

इस दौरान किसान नेताओ ने स्पष्ट शब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अन्नदाता किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले, दिल्ली की सीमाओं पर 13 महीने तक चले आंदोलन को जिन आश्वासनों के साथ समाप्त कराया गया था उन वादों पर आज तक अमल नही किया गया,ना तो एमएसपी की कानूनी गारंटी दी गई, ना स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर एमएसपी की गणना करने का काम किया गया, लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के षड़यंत्र में शामिल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी मिश्रा आज भी अपने पद पर विराजे है, भाजपा राज्य सरकारों द्वारा किसान आंदोलन के दौरान लगाए गए फर्जी मुकदमे भी वापिस नही लिए गए है, अगर सरकार इन मांगों पर ध्यान नही देती तो पुनः बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

फूलबाग पर एसडीएम अश्वनी रावत के जरिये राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया। ट्रेक्टर परेड़ का नेतृत्व अखिलेश यादव, पीपी शर्मा, भगवान सिंह गुर्जर, तलविन्दर सिंह, अलबेल सिंह राणा, विश्वजीत रतोनिया, सिध्देश्वर शर्मा, रूप सिंह कुशवाह, गुरदीप सिंह, रामबाबू जाटव आदि कर रहे थे, ट्रेक्टर परेड़ को सीटू नेता रामविलास गोस्वामी, एम के जायसवाल, खेतमज़दूरो के नेता रामबाबू जाटव, ओबीसी नेता प्रीतम सिंह लोधी, जनवादी महिला सामिति की प्रीती सिंह, रीना शाक्य, गीता जाटव, चौधरी ओमप्रकाश जाट, जसवंत किरार, मालिक सिंह, भगवान सिंह, सुग्रीव सिंह कुशवाह ने समर्थन दिया।

नव भारत न्यूज

Next Post

कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर शिवराज के मंत्री व कांग्रेस विधायक में तकरार

Sat Jan 28 , 2023
ग्वालियर: कांग्रेस ने हाथ जोड़ो यात्रा शुरू की तो उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने पहले साथ छोड़ा, अब हाथ से हाथ जोड़ने चली है। इस पर कांग्रेस की ओर से विधायक सतीश सिकरवार ने जवाब दिया है।कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर ऊर्जा […]

You May Like