सपी ने बैठक कर मासिक अपराध का किया समीक्षा
सिंगरौली :शुक्रवार को बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्मत जी कॉफ्रेंसिंग हाल में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिव कुमार वर्मा एएसपी, राजीव पाठक एसडीओपी सिंगरौली, हिमाली पाठक चितरंगी तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण मौजूद थे।
बैठक में जिला एवं थानावार अपराधों की समीक्षा की गई। जिसमे से त्रि-वार्षिक तुलनात्मक अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की गई। अपराधो के नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही थानावार प्रत्येक गंभीर अपराध की समीक्षा की गई। लंबित के संबंध में आवश्यक चर्चा की जाकर शीघ्र निराकरण किये जाने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई।
गुम इंसान की दस्तयाबी के लिए हरंसभव प्रयास किये जाने हेतु पाबंद किया गया। मर्ग, शिकायत, वारंट इत्यादि की पर यथाशीघ्र समय पर कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिन थाना प्रभारियों द्वारा कार्रवाई पर शिथिलता प्रदर्शित की गई उनको वर्ष के प्रथम माह को ध्यान मे रखते हुये अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की हिदायत दी गई। समस्त प्रकार की लंबित शिकायतों जिसमें से मुख्यत: सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिये गये।
संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं रोकथाम हेतु राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। साइबर अपराध, महिला अपराध, एससी, एसटी एक्ट के अपराधों के निराकरण के लिए निर्देश दिये गये। जिला सिंगरौली को औद्योगिक दृष्टिकोण से समझाते हुये यातायात दुर्घटनाओं एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुये उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों एवं पुलिस मुख्यालय के आवश्यक निर्देशो का शत्- प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने तथा कडाई से पालन किये जाने हेतु बताया गया। दो या दो से अधिक हुये सड़क हादसो के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई किये जाने तथा जनचेतना शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये।