जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं मझौली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुएछीतापाल गांव के समीप दबिश देते हुए नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 57 हजार रूपये का एवं मोटर सायकल जप्त किया गया। पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पूछताछ कर रही है कि उसे उक्त गांजे की खेप कहा से और कैसे मिली।
एसडीओपी सिहोरा श्रीमती भावना मरावी ने बताया कि क्राईम ब्रंाच को मुखबिर से सूचना मिली कि इंद्राना तरफ से मझौली की ओर आशीष काछी निवासी लोहारी का मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एस 5276 में अवैध मादक पदार्थ गंाजा लेकर बेचने के लिये छीतापाल गांव को जाने वाली रोड के अंदर तालाब के किनारे एक पेड़ के पास खड़ा है सम्भवत: किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना मझौली एंव क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुए आशीष काछी 33 वर्ष निवासी ग्राम लोहारी (लडोई) थाना मझौली को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर पि_ू बैग में 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 57 हजार रूपये का रखा मिला।