आयुर्वेदिक दवाओं के नाम से बना रहे थे अवैध भांग

क्राइम ब्रांच ने की छापामार कार्रवाई, सामग्री की जब्त

इंदौर: अवैध रूप से नशीली भांग की गोलियां बनाने और पैकिंग करने वाली फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच इंदौर ने छापा मारा. थाना तेजाजी नगर क्षेत्र के में स्थित शुक्ला फार्मेसी में आयुर्वेदिक दवाओं के नाम से अवैध रूप से लहरी मुनक्का भांग बनायी जा रही थी. कार्रवाई में 3 ड्रमो में भरी सूखी भांग और 34 कार्टून लहरी मुनक्का भांग जब्त की गई. अवैध रूप से तैयार लहरी मुनक्का भांग की गोलियों को पैकिंग कर देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई किया जाता था.

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना तेजाजी नगर क्षेत्र के झाबुआ मल्टी के पास शुक्ला फार्मेसी में आयुर्वेदिक दवाओं के नाम से कुछ लोग अवैध रूप से भांग पैकिंग कर बेचने के लिए बना रहे है. सूचना पर क्राइम ब्रांच और तेजाजी नगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई. फैक्ट्री में आरोपी संचालक रोशनलाल वैष्णव निवासी जनता कॉलोनी उपस्थित मिले. फैक्ट्री की नियमानुसार तलाशी लेने पर 3 ड्रमो में भरी सूखी भांग, 34 कार्टून लहरी मुनक्का भांग, कच्ची भांग को विक्रय हेतु गोलियां बनाने और पैकिंग करने हेतु कई तरह के मशीनें भी मिली. आरोपी से अवैध रूप से सूखी भांग एवं भांग की गोलियों की पैकिंग के संबंध में लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेज नहीं बता पाया. साथ ही फैक्ट्री मालिक स्वयं के भतीजे आरोपी शेलेष वैष्णव निवासी अन्नपूर्णा को बताया.
फैक्ट्री की सील
उक्त फैक्ट्री में 3 ड्रमो में भरी सूखी भांग, 34 कार्टून लहरी मुनक्का भांग कीमत करीब 4,31,680 रुपए जब्त की गई. फैक्ट्री को सीलबंद करते हुए दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना तेजाजी नगर में आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

नव भारत न्यूज

Next Post

विश्व कप में नौंवे स्थान पर रहा भारत

Sun Jan 29 , 2023
राउरकेला (वार्ता) मेजबान देश भारत ने शनिवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के क्लासिफिकेशन मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराकर टूर्नामेंट में नौंवा स्थान हासिल कर लिया। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम को जगमग करते हुए अभिषेक (चौथे मिनट), हरमनप्रीत सिंह (11वें मिनट), शमशेर सिंह (44वें […]

You May Like