महादेव घाट पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिरा बोलोरो वाहन,पूर्व सरपंच की मौत

दमोह: नोहटा थाना अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां ग्राम रोड के समीप रात्रि में महादेव घाट पुल से बोलोरो वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया. इस हादसे में पूर्व सरपंच की मौत हो गई. जानकारी अनुसार मध्यरात्रि में रोड निवासी पूर्व सरपंच अरविंद पुत्र रामसींग लोधी उम्र 40 वर्ष रात्रि में दमोह तरफ जा रहे थे. तभी महादेव घाट पुल पर वाहन से नियंत्रित खो बैठे और बोलोरो वाहन पुल से नीचे गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन एवं पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व सरपंच को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित दिया. हादसे के वक्त वाहन में पूर्व सरपंच अकेले थे. हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में मातम पसर गया. वनवार चौकी प्रभारी एएसआई रमाशंकर मिश्रा ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया. जिसके बाद दोपहर में रोड़ स्थित शांतिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

नव भारत न्यूज

Next Post

आबकारी विभाग कार्यवाही

Mon Jan 30 , 2023
दमोह: विशेष नशा मुक्ति अभियानके परिपेक्ष्य में दमोह जिला कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य के आदेश के परिपालन में आबकारी अपराधों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र खरे के निर्देशानुसार दिनांक 29 जनवरी 2023 रविवार को आबकारी विभाग दमोह अंतर्गत वृत हटा में मदिरा के अवैध निर्माण,संग्रहण एवं विक्रय के […]

You May Like