रायसेन, बीती देर रात जिले में अधिकांश जगह हुई झमाझम बारिश से सुबह चहुंओर पानी ही पानी नजर आया. जिले के अधिकांश नदी, नालों के उफान पर होने से शुक्रवार को जिला मुख्यालय का एक बार फिर कई जगहों से सड़क संपर्क टूट गया. बेतवा नदी के उफान पर आने से रायसेन का विदिशा, सांची से सड़क संपर्क टूट गया. वहीं गैरतगंज क्षेत्र की नदियों के उफान पर होने से भोपाल-सागर मार्ग भी बाधित रहा.
भारी बारिश के चलते अधिकांश जगहों का सड़क संपर्क टूटने से यहां-वहां फंसे लोग जान जोखिम में डालकर जलमग्र पुल, पुलियों को पार करते नजर आए. सड़क संपर्क टूटने से वाहनों की आवाजाही कम होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उधर बेगमगंज और ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद दुधई नदी उफान पर आ जाने से पिपलिया पाठक पर बना बीना नदी के छोटे पुल पर करीब 6 फीट पानी आ जाने से आवागमन बंद हो गया.
लोगों को बेगमगंज आने के लिए मंदिर पिपलिया के रास्ते का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे उन्हें करीब 8 किमी की अधिक दूरी तय करना पड़ रही है. बेगमगंज में रात के समय जरूर हल्की बारिश हुई थी उसके बाद दिन भर बादलों की आवाजाही लगी रही. शुक्रवार को मामूली बूंदा बांदी के अलावा बारिश नहीं हुई.