- हमला करने के बाद बदमाश हुए फरार
- पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर किया मामला दर्ज
भोपाल, कैंची छोला मंदिर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक वेटर पर जानलेवा हमला कर उसे जांघ में चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों को तलाश रही है.
छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक गरीब नगर निवासी 21 वर्षीय सचिन धानक एक होटल में वेटर का काम करता है. बीते दिवस दोपहर वह अपने घर के पास बैठा था. तभी चंदन कुचबंदिया और सूरज उसके पास आए. आरोपियों ने फरियादी को धमकाते हुए कहा गुंडा बनता है ? आजकल छुरी रखता है?
इसके बाद आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसकी जांघ पर चाकू घोंप दिया. इसके बाद धमकाते हुए आरोपी वहां से भाग निकले. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले सचिन ने चंदन के साथ मारपीट की थी. तभी से आरोपी बदमाश उससे बदला लेने की फिराक में थे.