भोपाल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी अंतिम सूची गुरुवार को देर रात को सात प्रत्याशियों के नाम घोषित किए है. जिसमें भोपाल-उत्तर सीट से पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व: रसूल अहमद सिद्दीकी की बेटी फातिमा रसूल सिद्दिकी को उम्मीदवार बना दिया है.
बता दें कि, उत्तर सीट से पिछले 26 सालों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील काबिल है. जिनके खिलाफ भाजपा ने फातिमा रसूल सिद्दीकी को मैदान में उतारा है. भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से फातिमा रसूल सिद्दीकी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर नामंकन दाखिल किया.
उन्होंने कहा कि राजनीति मेरे खून में है. जिनके पास खासा तजुर्बा है उन्होंने क्या किया. मेरे पापा ने किए है इतने अनगिनत काम लोग आज भी याद करते है. नामंकन भरने के दौरान सांसद आलोक संजर, मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष सय्यद सद्दाम अली और मनोज राठौर मौजद रहे.