स्वराज वीथिका में लगी प्रदर्शनी
भोपाल, स्मार्टफोन पिक्चर परफेक्ट प्रदर्शनी से बालश्रम की कुप्रथा एवं गरीबी की पीड़ा का प्रदर्शन किया गया है. स्मार्टफोन पिक्चर परफेक्ट ग्रुप के द्वारा स्मार्टफोन फोटोग्राफी की श्रृंखला आज स्वराज कला वीथिका, रविन्द्र भवन में शुरू की गई.
श्रृंखला का उदघाटन जाने माने फोटोग्राफर रज़ा मावल द्वारा किया गया. तीन वर्षों से लगातार काम कर रहे पिक्चर परफेक्ट ग्रुप की यह छटवीं प्रदर्शनी है. जिसकी टीम में पूजा देशमुख, मोरध्वज प्रसाद तिवारी और नितेश नागेश सहित कुल 35 लोगों के काम प्रदर्शित किए गये हैं.
आयोजक नितेश नागेश ने बताया कि फोटोग्राफर्स को इस समिट में अपने निजी तरीके से काम करने की स्वतंत्रता थी. वे जिस तरह की फोटोग्राफी करते हैं, उसी पैटर्न की कम से कम दो या उससे अधिक फोटोग्राफ भेजने को कहा गया था.
यह प्रदर्शनी पिक्चर्स प्रेमी लोगों के लिए है जो कहीं भी अच्छा सीन देखने पर खुद को नहीं रोक पाते हैं. मैं भी दिल्ली लालकिला देखने गया था, रात में किला का सीन इतना आकर्षक लगा कि मैं पिक लेने के लिए मजबूर हो गया.
-मोरद्ध्वज तिवारी, आयोजक सदस्य व प्रतिभागी.
मुझे डूबते हुए सूर्य का दृश्य बहुत ही पसंद है. मैं शाम को शाहपुरा झील घूमने गई थी तथा वहां शाम का दृश्य बहुत अच्छा लगा तथा मैंने तस्वीर खींच लिया.
-आरती लोवंशी, प्रतिभागी भोपाल.