दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
भोपाल, मुज्जफरपुर में हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय द्वारा गांधीजी के पुतले पर गोली चलाने, मिठाईयां बांटने और महात्मा गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाने के विरोध में अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के निर्देश पर आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भोपाल के मिंटो हॉल परिसर में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर और दो मिनिट का मौन रखकर उक्त घटना के प्रति कांगे्रसजनों ने अपना विरोध दर्ज कराया.
कांगे्रस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में हुए इस घृणित कृत्य के खिलाफ कांगे्रस द्वारा किये जा रहे राष्ट्रव्यापी विरोध की कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी इस घटना के विरोध में धरना देकर विरोध दर्ज कराया. इस बात से नाराज है कांग्रेस जब पूरा देश 30 जनवरी को महात्मा गांधी की 71 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था.
धरना-प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
धरना-प्रदर्शन के दौरान शेखर के अलावा जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, प्रदेश कांगे्रस पदाधिकारीगण प्रकाश जैन, सै. साजिद अली, राजीव सिंह, कैलाश मिश्रा, आर.डी. त्रिपाठी, राजकुमार पटेल, मांडवी चैहान, आभासिंह, पं. हरिशंकर शुक्ल, दीपचंद यादव, कुलभूषण, आनंद तारण, यशवंत यादव, प्रशांत गुरूदेव, मुईनउद्दीन सिद्वीकी, निहाल अहमद, गन्नू तिवारी, नासिर खान, गिरीश शर्मा, संतोष कंसाना, ईश्वरसिंह चैहान, विष्णु विश्वकर्मा, मतीन खान, प्रेमलता सैनी, इदरीस खान, कमलेश बाथम, साधनासिंह, प्रेमलता सैनी, ए.बी. खान सहित बड़ी संख्या में कांगे्रस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.