लंच पर मिले दो पूर्व सीएम,एक दूसरे को गले लगाया,खूब लगाई गप-शप
- गर्मजोशी से मिलते नजर आए बाबूलाल गौर और दिग्विजय सिंह
भोपाल, 15 बरस के वनवाद के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की वापसी हुई है. कांग्रेस में सालों बाद खुशी की लहर है.इसी खुशमिजाजी का खुमार अभी भी कांग्रेस नेताओं में नजर आ रहा है. इसकी बानगी मंगलवार को दो अभूतपूर्व मुख्यमंत्रियों ने मुलाकात के दौरान भी नजर आई.
बाबूलाल गौर और दिग्विजय सिंह दोनों ही बहुत गर्मजोशी से मिलते नजर आए. इसी बीच सिंह ने गौर के पोते से कहा कि तुम्हारे दादा हीरा हैं.हीरा…यह सुन पोता भी हंसते हुए दादा को निहारा फिर दिग्विजय सिंह से आशीर्वाद भी लिया. दरअसल मंगलवार की दोहपर अभूतपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बाबूलाल गौर से उनके राजधानी स्थित बंगले पर मिलने पहुंचे. गौर ने गले लगाकर सिंह का स्वागत किया. सिंह ने गौर से गले मिलते हुए कहा कि यह दो अभूतपूर्व सीएम की मुलाकात है.
दोनों पूर्व सीएम हाथ में हाथ डाले बंगले के अंदर चले गए. विजयाराजे सिंधिया की फोटो देखकर दिग्विजय सिंह बोले ये साक्षात देवी हैं.इस दौरान उन्होंने एक दूसरे से चर्चाओं में खूब हंसी मजाक करते हुए खूब गपशप भी की. एक दूसरे हाल चाल जाने.गौर ने सिंह से अपने पोते की मुलाकात करवाई. पोते को देखते ही सिंह बोले अरे यह तो बहुत हैंडसम है. इसके बाद उन्होंने पोते से कहा कि तुम्हारे दादा हीरा हैं. हीरा…
हम जय सियाराम बोलते हैं
खाना खाने के बाद गौर ने सिंह को जय श्रीराम कहते हुए विदा किया. लेकिन सिंह ने उसी समय तंज सकते हुए कहा कि बीजेपी के लोग सीता छोड़ देते है और जय श्री राम कहते है और हम दोनों को साथ रखते हैं इसलिए जय सिया राम बोलते है.
गौर बोले आंदोलनकारियों की मुलाकात
वहीं गौर ने इस मुलाकात को आंदोलनकारियों की मुलाकात बताया. दोनों पूर्व सीएम की मुलाकात के बाद सिंह ने गौर के साथ दोपहर का खाना भी खाया. यह लन्च गौर के पोते की पत्नी ने तैयार किया था. सिंह ने खाने की सराहना करते हुए कहा कि मुझे कृष्णा ने खाना नहीं खिलाया. गौर साहब के पोते की पत्नी ने स्वादिष्ट खाना बनाया. हम दोनों ही पोते की शादी में नाचे थे. अब छोटे पोते की शादी में भी नाचेंगे.