मंत्रियों को भी सुनने पड़ते हैं अपशब्द चिकित्सकों को खरी-खरी भी सुनाई
- ग्वालियर के अस्पताल का किया निरीक्षण
नवभारत न्यूज
भोपाल/ग्वालियर, प्रदेश में सत्ता के परिवर्तित होते ही कमलनाथ सरकार के मंत्री एक्शन मोड में काम कर रहे हैं और लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार लगा रहे हैं.
ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां अस्पताल में भारी अव्यवस्था देख प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर भडक़ उठीं. इस पर डॉक्टर ने सॉरी बोला तो मंत्री का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने कहा सॉरी कोई एक्सक्यूज नहीं है. मंत्रियों और सरकार को भी सुनने पड़ते हैं अपशब्द. गुरुवार को प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में दौरे पर पहुंची थीं.
इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान वे अस्पताल में भारी अव्यवस्था देख भडक़ उठीं और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को जमकर खरी खोटी सुना दी.
साधो ने कहा कि ये मरीज को अटेण्डेंट स्ट्रेचर से क्यों लेकर जा रहा है. आपको पता है, मरीज नीचे गिर रहा था. आप ये बताएं कि आपके मेडिसिन वार्ड में ग्राउंड लेबर पर कितने कर्मचारी हैं. आप सुप्रीडेन्टेंड हो भाई, आपको नहीं तो किसे पता होगा. सहायक अधीक्षक आप बताएं कितने कर्मचारी हैं, मैडम प्रति शिफ्ट में 3 कर्मचारी रहते हैं. यदि ऐसा है तो मरीज को अटेण्डेंट क्यों लेकर जा रहा था…इस पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने कहा कि सॉरी मैडम.
सॉरी सुनते ही साधौ का गुस्सा और बढ़ गया उन्होंने डॉक्टरों से कहा कोई एसक्यूज नहीं हैं, सरकार और मंत्रियों को भी अपशब्द सुनने पड़ते हैं.उन्होंने अस्पताल प्रशासन को 5 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया कि वो जल्द व्यवस्था सुधार लें. इतना कहकर वो आगे बढ़ गयीं.वहीं मंत्री ने विधायक प्रवीण पाठक से कहा कि आप मॉनिटरिंग करो, मुझे बताना काम नियत समय में हुआ या नहीं.