सागर, स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए विचार संस्था द्वारा निशुल्क मार्शल आर्ट एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने जनता कन्या शाला परकोटा में किया. ज्ञातव्य हो कि 10वीं क्लास के 84 बच्चे निशुल्क कोचिंग का भी लाभ ले रहे हैं. संस्थापक अध्यक्ष श्री मलैया ने कहा कि महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए किसी उपकरण या हथियार की आवश्यकता नहीं है.
थोड़ी सी सावधानी, सतर्कता एवं आत्मविश्वास के साथ हम किसी भी दुर्घटना से बच सकते हैं. मुसीबत के समय में मदद के लिए किसी का इंतजार करने की बजाय अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी है. साथ ही उन्होंने बताया कि बेरोजगारों को रोजगार देेने के लिए निशुल्क हथकरघा का प्रशिक्षण भी विचार संस्था द्वारा दिया जा रहा है. जनता स्कूल के प्रभारी अनिल सेन ने कहा कि सबसे बड़ा दान विद्यादान को माना गया है. विद्या ही मनुष्य का सबसे उत्तम धन है, जिसका भाई या रिश्तेदारों में बंटवारा नहीं किया जा सकता है.