नगर निगम के स्वच्छता अभियान की खुली पोल
नवभारत न्यूज भोपाल, नेहरु नगर के आगे भदभदा डेम के सामने कचरे का ढेर लगा है. जिससे यहां से निकलने वाली राहगीरों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि पूरे शहर के लोग यहां घूमने आते हैं. वहीं नगर निगम के अधिकारी लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण की बात करते हैं, और शहर में साफ सफाई पर जोर देने की कवायद में लगे रहते हैं. उसके बाद भी भदभदा डैम के सामने लगा कचरे का ढेर नगर निगम के कर्मचारियों की साफ-सफाई की पोल खोलता है. बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 लांच हो चुका है, जनवरी महीने में नगर निगम के स्वच्छता संबंधी किए गए दावों को जांचने के लिए दिल्ली से टीम भी आ रही है.
पोर्टल की जानकारी पर असमंजस
स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के तहत केंद्र सरकार के पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करा दिए गए हैं. इसके लिए 17 दिसंबर अंतिम तारीख थी. इस पूरे मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य भी सामने आया. पहले केंद्र का सरकारी पोर्टल भोपाल में स्वच्छ मेप ऐप पर महज 121 रजिस्ट्रेशन बता रहा था, इसके बाद रजिस्ट्रेशन की संख्या 1.78 लाख 690 हो गई. निगम के संबंधित अफसरों का तर्क है कि पोर्टल में कुछ दिक्कत होने से अपडेटेशन नहीं हो पा रहा था. अपडेट होने के बाद नए आंकड़े सामने आए.
स्वच्छता सर्वेक्षण में छात्रों को किया शामिल
राजधानी को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाए जाने की मुहिम के तहत महाविद्यालयों में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित की जाने वाली स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों में ऑटोनॉमस और निजी महाविद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा. स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए सरोजनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय में बैठक की गई थी.
इसमें नगरनिगम और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने महाविद्याल प्राचार्यों को स्वच्छता एप के माध्यम से भरे जाने वाले फीडबैक और स्वच्छत को लेकर चलाई जाने वाली मुहिम की जानकारी दी.