नयी दिल्ली, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा देने पर श्री उर्जित पटेल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि गवर्नर और डिप्टी गवर्नर के तौर पर श्री पटेल द्वारा की गयी देश की सेवा के लिए सरकार उनकी सराहना करती है।
श्री जेटली ने अपने ट्विट में कहा कि श्री पटेल के साथ काम करना उनके लिए उत्साहवर्द्धक रहा है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय बैंक में हस्तक्षेप के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के बयान के बाद से सरकार और रिजर्व बैंक के बीच तनाव की स्थिति बनी थी। आखिरकार श्री पटेल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।