ब्यूनस आयर्स, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका से वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने से बचने का अाग्रह करते हुये कम से कम एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षरित पत्र व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति भवन) को सौपा जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को सीबीएस प्रसारक के साथ एक साक्षात्कार में पुष्टि की थी कि वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप ‘सही विकल्प’ था।
श्री मादुरो ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, “कम से कम एक करोड़ लोग इस पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। हम अधिकारों का सम्मान करने का आग्रह करते हुये यह पत्र व्हाइट हाउस को सौंपेंगे।”
वेनेजुएला के विपक्ष के नेतृत्व वाली नेशनल असेंबली के स्पीकर जुआन गोइदो ने 23 जनवरी को खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था। अमेरिका और कई अन्य देशों ने जुआन गोइदो का समर्थन किया था।
रूस और चीन समेत कई अन्य देशों ने गोइदो का समर्थन करने से इनकार करते हुये देश के वैध राष्ट्रपति के रूप में श्री मादुरो का समर्थन किया था। इन देशों ने यह मांग भी की थी कि वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप ना करने के सिद्धांत का अन्य देश सम्मान करें।