200 सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी, 22 स्थानों पर बनाए गए हैं अस्थायी पुलिस सहायता केन्द्र, संवेदनशील स्थानों पर सघनता से की जा रही है चेकिंग,
भोपाल, हर साल की तरह इस वर्ष भी थाना ईटखेड़ी के अंतर्गत स्थानीय ग्राम घासीपुरा ईंटखेड़ी में 72वांं आलमी तब्लीगी इ ितमा 22 से 25 नवम्बर 2019 तक आयोजित होगा. कार्यक्रम में स्थानीय एवं बाह्य क्षेत्रों की हजारों जमातें सम्मिलित होती हैं एवं देश विदेश से लाखों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी कार्यक्रम स्थल पर एकत्र होते हैं.
इज्तिमा के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये एडीजी, आईजी भोपाल जोन आदर्श कटियार एवं डीआईजी शहर इरशाद वली के निर्देशानुसार इज्तिमा स्थल एवं शहर के विभिन्न स्थानों, बस स्टैंंड, रेल्वे स्टेशन आदि संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नाकाबंदी व बैरिंकेडिंग कर संदिग्ध लोगों एवं विशेषकर बाहरी वाहनों की सघनता से चैकिंग की जा रही है. साथ ही होटल, लॉज, धर्मशाला, रैनबसेरा आदि की चैकिंग की जा रही है.
इज्तिमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसमें बाहरी, आंतरिक व्यवस्था, पेट्रोलिंग पार्टी, अन्य व्यवस्था. सुरक्षा व्यवस्था व सहायता की दृष्टि से 22 महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थाई रूप से पुलिस सहायता केन्द्र बनाये गये है. इसके अतिरिक्त बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड टीम द्वारा इज्तिमा स्थल व उसके आसपासए पार्किंग स्थल, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि अति संवेदनशील स्थानों पर सघनता से चैकिंग की जा रही है, जिसमें शहर में बाहर से आने वाली बसें, यात्रियों के बैग, सामान आदि को चैक किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था में जिला बल, एसएएफ, एसटीएफ, एएएफ, होमगार्ड, क्यूआरएफ समेत करीब 4000 अधिकारी, कर्मचारी 24 घण्टे तैनात रहेंगे. टावरों से भी पुलिस जवानों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु निगरानी की जाएगी.
इज्तिमा स्थल पर बनाये गये अस्थाई कंट्रोल रूम से सम्पूर्ण इज्तिमा स्थल क्षेत्र में लगे 200 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही ड्रोन कैमरे से बाहरी क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही है.