नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से कथित तौर पर विदेशी संपत्ति रखने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की।
प्रवर्तन निदेशालय ने श्री वाड्रा से बुधवार को करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ करने के बाद उन्हें गुरुवार को फिर बुलाया था। आज दो घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है और भोजनावकाश के बाद उनसे फिर से पूछताछ होगी।
श्री वाड्रा से ईडी के एक संयुक्त निदेशक और दो उप निदेशकों पूछताछ कर रहे हैं। यह मामला लंदन में एक संपत्ति से जुड़ा है।